अदनान शेख पर दर्ज हुई एफआईआर पर विशाल पांडे ने कही बड़ी बात (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक्स कंटेस्टेंट पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है। निकाह की खुशियों के बीच अचानक यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंफ्लुएंसर की बहन उन पर मारपीट के आरोप लगाती नजर आ रही थीं। साथ ही उन्होंने शरीरिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने अदनान शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में अदनना के दोस्त विशाल पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है।
बहन के साथ मारपीट करने के मामले में अदनना शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अदनान पर हुई एफआईआर के मामले में एक फिल्मीज्ञान से बातचीत करते हुए उनके दोस्त विशाल ने कहा, ‘मेरी अब तक अदनान से इस मामले पर कोई बात नहीं हुई है। मुझे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। अगर मुझे पता होता तो मैं आपसे जरूर शेयर करता। अगर आप मुझे अगली बार मिलेंगे, तो मैं आपसे इस बारे में जरूर बात करना चाहूंगा। मेरी अदनान से आखिरी मुलाकात निकाह के दौरान ही हुई थी। अभी निकाह को भी सिर्फ 2 दिन ही हुई हैं।’
यह भी देखें-मलाइका अरोड़ा ने पिता के निधन के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा ‘अक्टूबर अच्छा होगा..’
अदनान ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। वहीं अदनान ने भी अपनी बहन के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। अदनान ने हाल ही में 25 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी की है। खास बात ये है कि अब तक यूट्यूबर ने अपनी पत्नी का चेहरा दुनिया से छुपाया हुआ है। बता दें कि उनकी शादी में कई बड़े यूट्यूबर्स और टीवी स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही अदनान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।