Vijayta Pandit Appeals To Shahrukh Khan And Amitabh Bachchan For Avitesh Srivastava Son Of Adesh Srivastava
Shahrukh Khan ने तोड़ा वादा! सिंगर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं ‘बेटे अवितेश का ख्याल नहीं रखा….’
Vijayta Pandit appeals to Shahrukh Khan: दिवंगत आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता पंडित ने किंग खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी अपने बेटे के लिए मदद की गुहार लगाई है। विजयता पंडित इन दिनों अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। विजया ने ये भी बताया कि जब शाहरुख कुछ नहीं थे, तब उनके भाइयों ने कैसे उन्हें इस मुकाम तक लाने में उनकी मदद की थी।
शाहरुख खान ने तोड़ा वादा! सिंगर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Vijayta Pandit appeals to Shahrukh Khan: दिवंगत आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता पंडित ने अपना हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने किंग खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी अपने बेटे के लिए मदद की गुहार लगाई है। विजयता पंडित इन दिनों अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। विजया ने ये भी बताया कि जब शाहरुख कुछ नहीं थे, तब उनके भाइयों ने कैसे उन्हें इस मुकाम तक लाने में उनकी मदद की थी।
शाहरुख खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
सिंगर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी एक्ट्रेस विजयता पंडित ने ‘लहरें रेट्रो’ में शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने उनके दिवंगत पति आदेश श्रीवास्तव से ये वादा किया था कि वो उनके बेटे का पूरा ख्याल रखेंगे। अब उनके नंबर पर कॉल लगाने पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
सिंगर आदेश श्रीवास्तव की साल की साल 2015 में कैंसर की कारण मौत हो गई। उनके जाने के बाद से ही बेटे अवितेश इंडस्ट्री अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब उनकी मां एक्ट्रेस विजयता पंडित ने शाहरुख से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि उनके बेटे इससे पहले फिल्म ‘सिर्फ एक फ्राइडे’ में काम कर चुके हैं।
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके दिवंगत पति ने मौत के वक्त शाहरुख से वादा लिया था। एक्ट्रेस बताती हैं कि उस वक्त आदेश बोलने की हालत में नहीं थे, इस वजह से उन्होंने इशारा करते हुए शाहरुख से अपने बेटे को हमेशा सपोर्ट करने कहा था। वो बताती हैं कि उन्होंने इशारों में शाहरुख खान से कहा कि मेरे जाने के बाद इसका ख्याल रखना। इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं, मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं, वो मेरे पति के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। अब हमें आपकी जरूरत है। मेरे बेटे की मदद करो। वो बहुत अच्छा एक्टर है। आप उसके साथ रेड चिलीज़ बैनर में फिल्म बना सकते हैं।
Vijayta pandit appeals to shahrukh khan and amitabh bachchan for avitesh srivastava son of adesh srivastava