मदालसा शर्मा ने टीवी सीरियल अनुपमा को कहा अलविदा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Has Kavya Left Anupama Serial: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टीवी का सबसे हिट शो बन चुका है। ये शो दर्शकों के दिलों पर राज करता है।साल 2020 में शुरू होने वाला ये सीरियल अपने किरदारों के लिए भी जाना जाता है। आए दिन रुपाली गांगुली का ये टीवी सीरियल सुर्खियों में बना रहता है। हालांकि इन दिनों ये शो अपनी कास्ट को लेकर चर्चा में है। लगातार शो के कई बड़े लीड एक्टर्स इसे छोड़कर जा चुके हैं। इस शो में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने भी इस शो को अब अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने भारी मन से इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है।
अनुपमा सीरियल में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनके किरदार काव्या का शुरुआत से लेकर आखिर तक सफर दिखाया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी टीम और राजन शाही को भी शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट की हुई वीडियो में अपने खास लम्हें दिखाए हैं।
एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद आप सबका काव्य को अपनाने के लिए और इतना सारा प्यार देने के लिए।मैंने काव्या की यात्रा के हर पल को संजोया है, और आप सभी ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं गहराई से आभारी हूं। काव्या हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेगी, लेकिन जो कुछ भी शुरू होता है उसे एक दिन समाप्त होना पड़ता है और अब “काव्या” को अलविदा कहने और नए किरदारों और कहानियों का पता लगाने का समय आ गया है। मैं अनुपमा की पूरी टीम को उन खूबसूरत यादों के लिए धन्यवाद देती हूं, जो हमने साझा कीं और “काव्या” बनाने के लिए रंजन शाही सर को मेरा विशेष धन्यवाद।”
यह भी देखें-Munawar Faruqui पर दिल्ली में मंडराया जान का खतरा, सुरक्षा के लिए लौटना पड़ा मुंबई
आगे लिखते हुए मदालसा कहती है, ‘हम फिर मिलेंगे एक नये किरदार के साथ!’। बता दें कि मदालसा से पहले सुधांशु पांडे ने भी इस शो को अलविदा कहा था। यूजर्स इससे काफी दुखी भी हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सभी अच्छे एक्टर्स धीरे-धीरे इस शो को छोड़ते जा रहे हैं।’