जयपुर में तृप्ति डिमरी पर फूटा लोगोंं का गुस्सा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
जयपुर: ‘एनिमल’ स्टारर तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस हाल ही में जयपुर में एक इवेंट में शामिल होने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसे स्किप कर दिया। इसके बाद गुस्साई महिलाओं ने उनकी फोटो पर कालिख पोत दी और उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने तक की बात कह दी। साथ ही उन्होंने उनकी फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग की। तृप्ति को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस इवेंट में आने के लिए मोटी रकम ली थी।
सोशल मीडिया पर तृप्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक महिला बहुत ही गुस्से में नजर आ रही है। महिला वीडियो में कहती है कोई भी इसकी वीडियो नहीं देखेगा। महिला गुस्से में कहती है कमिटमेंट करने के बाद भी ये लोग नहीं आते। इन्हें टाइम मैनेजमेंट सिखना चाहिए। ये कौन सी सेलिब्रिटी बनी है? कोई इसका नाम भी नहीं जानता। हम तो बस देखने आए थे है कौन। ये सेलिब्रिटी कहलाने के लायक तो बिल्कुल नहीं है।
5 Lakh to Bhoat Kam hai 🤔
Itna kam paisa doge to kaise aayange 😂😂
Itne kam paise mai to Puneet Superstar Aata hai 😂😂#TriptiDimri #Viralvideo
— Filmi Chutney 🌶️ (@FilmiChutney) October 1, 2024
यह भी देखें-मामा गोविंदा के लिए कृष्णा अभिषेक ने किया पोस्ट, फैंस बोले ‘जल्दी ठीक हो जाओ..’
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इवेंट का ऑर्गनाइजर तृप्ति के मुंह पर कालिख पोतते हुए नजर आ रहा है। पीछे से कई महिलाओं की आवाज आ रही है, जो ये कह रही है, ‘इसका मुंह काला करो।’ वीडियो में कुछ लोग ये कहते नजर आ रहे है, ‘जयपुर पर तृप्ति का बहिष्कार करना चाहिए। हम उस पर केस करेंगे। मैंने इवेंट का आधा पैसा उसे भेज दिया था और बाकी का आधा भेजना बाकी था। पूरा सौदा 5.5 लाख में तय हुआ था। उन्होंने आज हमारा अपमान किया है। अब वो पैसे लेने के बाद टाइम बदल रही हैं। अब वो हमसे भाग रही है। अब हम उसकी फिल्मों से दूर भागेंगे।’