TMKOC एक्टर पलक सिधवानी ने लीगल नोटिस मिलने पर लगाया प्रताड़ना का आरोप (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Palak Sidhwani Legal Notice News for Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे फेमस शो है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इस शो के मेकर्स लगातार विवादों में रहे हैं। शो के कई स्टार्स इसे छोड़कर जा चुके हैं और उनके साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में भी जानकारी शेयर कर चुके हैं। अब इस शो में सोनू भिड़े का रोल करने वाली पलक सिधवानी चर्चाओं में हैं। मेकर्स ने एक्ट्रेस को कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए कानूनी नोटिस भेजने की प्लानिंग की है। एक्ट्रेस ने इन खबरों को झूठ बताया है। प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने पलक सिधवानी को नोटिस भेजा है।
प्रोडक्शन हाउस ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर बताया कि नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने आनंद और नाइक के जरिए पलक सिधवानी को कानूनी नोटिस जारी किया है। बता दें कि पलक सिधवानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभा रही हैं। नोटिस में कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रोडक्शन हाउस का कहना है इससे किरदार, शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पलक सिधवानी बिना लिखित इजाजत के शो के अलावा अन्य चीजों में शामिल हुई हैं। उन्हें इससे पहले कई बार बोलकर और लिखकर चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सुधार नहीं किया। वो कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करती रहीं, जिसकी वजह से मेकर्स को लीगल नोटिस भेजना पड़ा।
यह भी देखें-रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी देवरा पार्ट 1, पहले दिन ही कर सकती है 140 करोड़ की कमाई
पलक सिधवानी ने लीगल नोटिस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस की टीम ने मीडिया के साथ अपना बयान साझा किया है, जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस इस शो को छोड़ रही हैं। इस शो में उनकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है। पलक ने कहा वो इस शो को छोड़ना चाहती हैं। वो मेकर्स को इस बात की जानकारी दे चुकी थीं। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनकी टीम का कहना है, पलक ने किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन नहीं किया है। मेकर्स ने जो भी कहा है, वो सब झूठ और मनगढ़ंत है। प्रोडक्शन हाउस पलक को बदनाम करने और नुकसान पहुंचाने के लिए झूठी कहानी बना रहा है।