फिल्म ‘मटका’ का धमाकेदार पोस्टर आउट, सामने आया वरुण तेज का फर्स्ट लुक
एक्टर वरुण तेज की अपनी आने वाली फिल्म मटका का धमाकेदार पोस्टर आउट हुआ है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वरुण को दो अवतारों में दिखाया गया है। एक अवतार में वरुण तेज युवा नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे अवतार में वरुण तेज अधेड़ उम्र के व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई: एक्टर वरुण तेज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म मटका की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन करुणा कुमार कर रहे हैं और इसका निर्माण विजेंद्र रेड्डी टीगाला और रजनी थल्लूरी कर रहे हैं, जो व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।
निर्माताओं ने वरुण के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया। इसमें वरुण तेज को दो अवतारों में दिखाया गया है। एक अवतार में वरुण तेज युवा नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे अवतार में वरुण तेज अधेड़ उम्र के व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में नायक के 24 साल के सफर को दिखाया जाएगा और वह चार अलग-अलग गेट-अप में नजर आएगा। फर्स्ट लुक पोस्टर में किरदार के दो रूप दिखाए गए हैं, एक दलित से एक अधिपति तक।
यूजर्स का रिएक्शन
वरुण तेज के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि केजीएफ कट आउट पेटुकोनी ईवेम फिल्में अन्ना कृपया बड़े पैमाने पर फिल्मों का चयन करें। दूसरे यूजर ने लिखा कि नागा बाबू गारू को अपने नए प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप इप्सविच, सफ़ोक में अगली फ़िल्म की शूटिंग कब करने जा रहे हैं।
वरुण तेज का फिल्म मटका तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। नोरा फतेही, मीनाक्षी चौधरी, नवीन चंद्रा, सलोनी, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और पी रविशंकर भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इस साल की शुरुआत में वरुण तेज को मानुषी छिल्लर के साथ ऑपरेशन वैलेंटाइन में देखा गया था। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने किया है। यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने लिखा है।
Film matka explosive poster out varun tej first look revealed