ऋचा चड्ढा-अली फजल (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : बॉलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर इसी साल 20 जुलाई को बेटी का जन्म हुआ। अली फजल और ऋचा चड्ढा को पेरेंट्स बने अब लगभग 5 महीने होने वाले हैं और अब कपल ने अपनी बेटी के नाम को रिवील किया है।
ऋचा चड्ढा तथा अली फजल ने वोग इंडिया से बात करते हुए अपनी बेटी का नाम रिवील किया। बता दें कि कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘जुनैरा इदा फजल’ रखा है। अली फजल ने बताया कि बच्चा होने से वह खालीपन भर जाता है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं था। उन्होंने कहा कि वो हिस्सा मुझे हैरान करना कभी बंद नहीं करता, अब काम करना बहुत मुश्किल है। अली फजल ने कहा कि जब मैं घर से बाहर निकलता हूं तो मुझे बहुत चिंता होती है क्योंकि मैं हर समय बस बच्चे को देखना चाहता हूं तथा ऋचा और उसके आसपास रहना चाहता हूं।
ये भी पढें : NMA कल्चरल सेंटर में एक और एतिहासिक शुरुआत, ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का होगा उद्घाटन
कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘जुनैरा इदा फजल’ रखा (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
अली और ऋचा की बेटी का नाम अरबी शब्द ‘जुनैरा’ तथा ग्रीक शब्द ‘इदा’ से मिलकर बना है। बता दें कि ‘जुनैरा’ का मतलब ‘रास्ता दिखाने वाली रोशनी’ होता है। वहीं ‘इदा’ का मतलब ‘बहुत मेहनत करने वाला’ है और फजल अली का सरनेम है जो उन्होंने अपनी बेटी के नाम के पीछे जोड़ा है। बता दें कि कपल ने बताया की वो प्यार से अपनी बेटी को ‘जूनी’ बुलाते हैं।
ऋचा चड्ढा ने कहा कि बहुत ओवर नॉलेज को रोकने के लिए मैंने पालन-पोषण पर बहुत अधिक पढ़ने से परहेज किया क्योंकि मुझे लगता है कि यह आपकी नैचुरल रिस्पॉनेस के रास्ते में आ सकता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आपकी नर्स आपको बुनियादी बातें सिखाती हैं, लेकिन आप यह भी सीखते हैं कि आप जन्म से ही ब्रेस्ट फीडिंग करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कभी भी नेचर की इंटेलिजेंस पर सवाल नहीं उठाती तथा उसमें दखल न देने की कोशिश करती हूं। उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं कि मेरे तथा ज़ूनी के लिए क्या काम करता है।
ये भी पढें : दिल्ली में यमुना के घाट पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC ने नहीं दी परमिशन