सुपरस्टार पवन सिंह करने वाले हैं तीसरी शादी? (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम @jyotipsingh999)
Pawan Singh Personal Life: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर एक्टर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। खबरों की मानें, तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह से उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। इस मामले में ज्योति सिंह के एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। खबर है कि मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
गोल्डमाइन न्यूज भोजपुरी यूट्यूब चैनल के मुताबिक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी। हालांकि बाद में उनके बीच चीजें कुछ ठीक होने लगीं। कहा जा रहा है कि बाद में दोनों फिर से साथ आ गए और ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह के लिए चुनाव में प्रचार भी किया था। अब एक बार फिर इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी हैं।
गोल्डमाइन न्यूज भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिसको लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग है। ज्योति फोन पर किसी से अपने और पवन के रिश्ते में चल रही अनबन पर बात कर रही हैं और सामने वाला शख्स उन दोनों का पैचअच करवाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। ज्योति कॉल पर कहती हैं, ‘जब ललाए हैं, तो क्यों तलाक दे रहे हैं। अगर वो बीबी और बच्चे के लिए ललाए हैं, तो तलाक क्यों दे रहे हैं। ढंग से क्यों नहीं रह रहे हैं।’
यह भी देखें-कंगना रनौत को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस एक शर्त पर ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ हो सकती है रिलीज
अपनी कॉल में ज्योति सिंह आगे कहती हैं, ‘अगर आपकी पवन जी से बात होती है, तो उनसे पूछिए वो ज्योति का कॉल क्यों नहीं उठा रहे हैं या मैसेज का रिप्लाई दे रहे हैं ज्योति का। आपकी बात पवन जी से होती है ना आप खुद पूछिए। पवन जी के परिवार से ही हमें पता चला था कि उनका जनवरी में शादी होने वाला है। मेरी तो पूरी दुनिया उजड़ गई है।’ बता दें ये पवन सिंह की दूसरी शादी है। उन्होंने ज्योति से साल 2018 में शादी की थी।