मुंबई पुलिस ने Bookmyshow के CEO को किया तलब
मुंबई: Bookmyshow के सीईओ और को-फाउंडर आशीष हेमराजानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मुंबई पुलिस ने Bookmyshow के सीईओ और को-फाउंडर आशीष हेमराजानी और कंपनी के टेक्निकल चीफ तलब किया हैं। उन पर कथिन तौर पर ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने यह जानकरी शुक्रवार को दी है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक वकील की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की है। वकील ने आरोप लगाया है कि Bookmyshow ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों को ब्लैक में बेचा है। बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 19 से 21 जनवरी, 2025 तक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट होगा। कंपनी के को-फाउंडर आशीष हेमराजानी और टेक्निकल चीफ को शनिवार को उनके बयान दर्ज करने के लिए तलब किया गया है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने IIFA के मंच पर छुए मणिरत्नम के पैर
वकील अमित व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए यह आरोप लगाया था कि भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए 2500 रुपये वाले टिकट को थर्ड पार्टी और प्रभावशाली लोग 3 लाख रुपये में बेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि Bookmyshow ने लोगों और कोल्डप्ले के चाहने वालों को धोका दिया है। वह धोकाधड़ी के आरोप में कंपनी के खिलाफ मामलादर्ज करने की मांग करते हैं।
विपक्षी दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना का कहना है कि कोल्डप्ले इंडिया कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी में एक नेक्सेस शामिल है। मामले की गहराई से जांच होने चाहिए। शिवसेना यूटीबी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को चिट्टी लिखकर कहा कि टिकट ऑनलाइन मौजूद होने के कुछ समय में ही बिक गए। ऐसा लगता है कि टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हुई है। इस मामले में एक नेक्सेस शामिल है। ये लोग उन युवा फैंस के उत्साह का फायदा उठा रहे हैं, जो इस कॉन्सर्ट में जाने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म हो गई थी फ्लॉप