शाहिद कपूर संग ब्रेकअप पर Kareena Kapoor Khan का ऐसा था रिएक्शन (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Kareena Kapoor on breakup with Shahid Kapoor: करीना कपूर और शाहिद कपूर के प्यार के चर्चे एक समय पर परवान चढ़ रहे थे। उनकी लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है। इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया है, लेकिन इनके अचानक ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में शाहिद से ब्रेकअप और सैफ अली खान से मीटिंग पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म जब वी मेट और टशन पर भी बात की है।
अनुपमा चोपड़ा के साथ अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने फिल्म जब वी मेट के बाद चीजें कैसे बदलीं, इस पर बात की। करीना कहती हैं कि वो उस वक्त साइज जीरो वाले जोन में थीं। उस दौरान वो अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ टशन में काम कर रही थीं। वो यश राज फिल्म थी, जिसमें उन्हें लीड रोल मिला था। वो पहली बार किसी एक्शन फिल्म में काम कर रही थीं। उन्हें कभी नहीं लगा था कि जब वी मेट इतनी हिट होगी और टशन इस तरह से फ्लॉप होगी।
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो जब भी जब वी मेट पर जाती थीं, तो कहती थीं कि मुझे ट्रेनिंग की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक्शन मूवी करने वाली थीं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैंने वजन कम किया। मैं बिकिनी पहनने वाली हूं।’ एक्ट्रेस कहती हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इतनी बदल जाएंगी। वो कहती हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए सब कुछ लगा दिया।
यह भी देखें-Hina Khan के साथ किसने किया बुरा? एक्ट्रेस ने लगाई दुखभरी स्टोरी, वीडियो पोस्ट कर कहा “कितनी गधी थी मैं…”
एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें लगता था कि टशन से उनका करियर बदल जाएगा। टशन से उनकी लाइफ बदल गई और इसी बीच वो शाहिद से भी अलग हो गईं। एक्ट्रेस बताती हैं कि टशन के सेट पर ही वो सैफ से मिलीं और सब कुछ बदल गया।