Kangana Ranaut Praised Jaya Bachchan And Said She Is Best Actress Of The Film Industry
Jaya Bachchan को लेकर Kangana Ranaut ने दिया ऐसा बयान, कानों पर नहीं होगा यकीन, लोग बोले ‘ये तो पलटू राम….’
Kangana Ranaut Talks About Jaya Bachchan: जया और कंगना एक-दूसरे के खिलाफ कई बार तीखे बोल भी बोल चुके हैं। कुछ वक्त पहले जया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां उन्होंने कंगना को बुरी तरह से इग्नोर कर दिया था। उन्होंने कंगना से मिलना भी जरूरी नहीं समझा। इसके बाद से ही मीडिया में ऐसी चर्चाएं होने लगी कि इन दोनों के बीच खटास आ चुकी है। ऐसे में कंगना रनौत ने जया बच्चन के लिए कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है।
जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Kangana Ranaut Talks About Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। बयानबाजियों से उनका रिश्ता पुराना है। इसी तरह जया बच्चन भी अपनी राय रखने और बयानों के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों का कई बार विवाद हो चुका है। साथ ही जया और कंगना एक-दूसरे के खिलाफ कई बार तीखे बोल भी बोल चुके हैं। कुछ वक्त पहले जया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां उन्होंने कंगना को बुरी तरह से इग्नोर कर दिया था। उन्होंने कंगना से मिलना भी जरूरी नहीं समझा। इसके बाद से ही मीडिया में ऐसी चर्चाएं होने लगी कि इन दोनों के बीच खटास आ चुकी है।
कंगना ने दिया जया के लिए ऐसा बयान
विवादों के बाद भी अब एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। जिस तरह से कंगना हमेशा जया बच्चन को लेकर विवादित बातें करती नजर आती हैं, इस पर उसके बिल्कुल उलट एक्ट्रेस ने इस बार जया के लिए तारीफों के पुल बांध दिए हैं। इस बार उन्होंने राज्यसभा सांसद जया बच्चन को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर शायद जया बच्चन खुद भी यकीन ना कर पाएं।
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, जया बच्चन जी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं। ऐसे तो वो अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं, लेकिन मैं उनको वूमेन इंपॉवरमेंट के लिए प्रेय देना चाहती हूं। उस वक्त जब एक्ट्रेसेस को केवल शो पीस के लिए फिल्मों में रखा जाता था, उस वक्त उन्होंने गुड्डी जैसी फिल्म की। जिस तरह से जया जी खुद को राज्यसभा में प्रेजेंट करती हैं। मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मुझे लगता है फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे ही इंसान को आगे भेजना चाहिए। एक्ट्रेस इसी तरह से जया बच्चन का पक्ष लेती नजर आईं।
Kangana ranaut praised jaya bachchan and said she is best actress of the film industry