कैंसर की जंग के बीच दुल्हन बनीं Hina Khan (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Hina Khan New Bridal Look: टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस वक्त एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। अब तक उनकी 5 कीमोथेरेपी हो चुकी है। अपने दर्दभरे दौर में भी एक्ट्रेस के हौंसले बहुत ही बुलंद है। हिना खान दुल्हन के लिबाज में रैंप पर वॉक करती नजर आईं। उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम पर उन्होंने खुद पोस्ट किया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
हिना खान का दुल्हन बनने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने इस वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन का लाल जोड़ा पहनें नजर आ रही हैं। रैंप पर उनका कॉन्फिडेंस देखकर इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि हिना इतनी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस रैंप पर पूरी हिम्मत और चेहरे पर मुस्कार लेकर उतरीं। जिसे देखकर उनके फैंस उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।
कैंसर की जंग के बीच अपने दुल्हन बनने का वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे पिता हमेशा कहा करते थे,हे डैडी की स्ट्रॉन्ग बेटी, रोओ मत बच्चे, अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करना, अपने जीवन पर नियंत्रण करना सीखो, खड़े रहो और इससे निपटो..’ इसलिए मैंने रिजल्ट के बारे में सोचना करना बंद कर दिया, बस उस पर फोकस करती हूं जो मेरे कंट्रोल में है.. बाकी, इसे अल्लाह पर छोड़ दो..वह आपके प्रयासों को देखता है, वह आपकी प्रार्थनाएं सुनता है और वह आपके दिल को जानता है।
यह भी देखें-Emmy Awards 2024 में गूंजा ‘शोगुन’ का नाम, Anna Sawai बनी एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली एशियाई कलाकार
एक्ट्रेस की इस दिलेरी को देखते हुए उनके फैंस भी उनके लिए सहारा बन रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए कई फैंस ने उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘सुपर स्ट्रॉन्ग’। वहीं रुबीना दिलैक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत’। हिना खान लाल जोड़े में बहुत ही प्यारी दिखीं। उनका ये देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है।