
Anna Sawai बनी पहली एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली एशियाई कलाकार (फोटो सोर्स-ANI)
Emmy Award 2024: 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और बेस्ट मूवीज के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। रविवार को लॉस एंजिल्स में हुई इस सेरेमनी में सभी बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान Shogun का नाम पूरे कार्यक्रम में छाया हुआ था। एक्ट्रेस Anna Sawai को ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला। वहीं, इसी सीरीज के कलाकार Hiroyuki Sanada को भी बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
बता दें कि एन्ना सवाई पहली ऐसा एशियाई कलाकार हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अपनी इस उपलब्धि से एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया है। शो ‘शोगुन’ में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए एक्ट्रेस एन्ना को ये ट्रॉफी दी गई है। इसके अलावा भी ‘शोगुन’ इस साल की सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली सीरीज भी बन गई है। बता दें कि एन्ना ने जेनिफर एनिस्टन, कैरी कून, माया एर्स्किन, इमेल्डा स्टॉन्टन और रीज विदरस्पून को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है।
The #Emmy for Outstanding Drama Series goes to @ShogunFX (@FXNetworks/@hulu). Congratulations! #76thEmmys #Emmys #TelevisionAcademy pic.twitter.com/yDDQyMnnFo — Television Academy (@TelevisionAcad) September 16, 2024
अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस एन्ना सवाई ने अपनी पूरी टीम के साथ-साथ अपनी मां का आभार जताया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी इस कहानी पर भरोसा करने के लिए मैं जॉन लैंडग्राफ और पूरी एफएक्स टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। मुझ पर इतना भरोसा करने और यह भूमिका मुझे देने के लिए मैं जस्टिन और राहेल का भी धन्यवाद करना चाहूंगी।’
यह भी देखें-‘द बकिंघम मर्डर्स’ को ऑडियंस ने दिखाया ठेंगा, तीन दिन में भी नहीं हुई 10 करोड़ की कमाई
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आज मैं सिर्फ आपकी वजह से यहां पहुंच पाई हूं। आपने मुझे मुझे धैर्य दिखाया और इसी वजह से मैं ये सब कर पाई। यह उन सभी महिलाओं के लिए है, जो कभी किसी चीज की उम्मीद ही नहीं करती और दूसरों के लिए उदाहरण बनी रहती हैं।’ बता दें कि ये एन्ना सवाई का पहला नॉमिनेशन और पहली जीत थी। वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले शोगुन को इस साल 25 एमी नॉमिनेशन मिले। ये सीरीज जेम्स क्लेवेल के ‘शोगुन’ नाम के नोवेल पर आधारित है।






