कैंसर के बाद अब इस बीमारी की शिकार हुई हिना खान (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Hina Khan Motivational Post Amid Cancer Treatment: टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। इसी बीच एक नई बीमारी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अपना दर्द बांटा है। अब तक इंडिया में ही हिना का पूरा ट्रीटमेंट चल रहा था, लेकिन अब वो आगे के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने खुद को मोटिवेट रखने की भी बात कही।
इन दिनों अपने दर्द को कम करने के लिए हिना खुद को मोटिवेट रखने की बात कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर करते हुए हिना लिखती हैं, ‘हर चीज़ दुख देती है, लेकिन मुस्कुराना नहीं चाहिए.. है ना? इतनी सारी समस्याएं, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खाया जा सकता। लेकिन यह नकारात्मक होने का कोई कारण नहीं है। मैं मुस्कुराना और खुद को प्रोत्साहित करना चुनती हूं। मैं खुद से कहती हूं कि यह सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएंगे (इंशाअल्लाह) एक समय में एक मुस्कान। दुआ करें….’
अब तक एक्ट्रेस अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर परेशान थीं, लेकिन अब उन्हें एक और बीमारी ने घेर लिया है। एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच उन्हें म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई है। हिना लिखा था, ‘कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी होती है। इसके इलाज के लिए मैं डॉक्टर की सलाह को भी मान रही हूं। अगर आपमें से कोई इसके बारे में जानता है या कोई असरदार नुस्खा जानता है, तो प्लीज मुझे सजेस्ट करें। ये बहुत ही मुश्किल है आप सही से खा भी नहीं सकते। मुझे इससे काफी मदद मिलेगी।’
दीपिका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतने दर्द में होने के बावजूद आपने अपनी सकारात्मकता और ताकत से दूसरों को प्रेरित करना चुना। आपके जैसा कोई नहीं है। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। प्यार और हग।’