देवोलीना भट्टाचार्जी के मुस्लिम पति घर लाए गणपति की मूर्ति (फोटो इंस्टाग्राम)
Ganesh Chaturthi Celebration At Devoleena Bhattacharjee House: देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। देवोलीना को उनके आइकॉनिक रोल ‘गोपी बहू’ से घर-घर में एक खास पहचान मिली थी। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। जल्दी ही देवोलीना मां बनने वाली हैं। 2022 में एक इंटीमेट फंक्शन में एक्ट्रेस ने शनावाज़ से शादी की थी। उनके पति शनावाज़ ने अब कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस उन पर प्यार बरसाए जा रहे हैं। आइए जानें शनावाज़ ने ऐसा क्या किया है…
देवोलीना प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में उनकी पूजा को आसान बनाने के लिए इस बार उनके पति शनावाज़ ने गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया। देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस गणपति जी का वेलकम करने के लिए घर सजाती नजर आ रही हैं। साथ ही देवोलीना ने गणपति जी के लिए खास आसन भी सजाया है। वहीं, उनके पति शनावाज़ गणपति बप्पा को अपने गोद में उठाकर घर में उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शनावाज़ का मुस्लिम होकर भी अपनी पत्नी के साथ गणपति जी का इस तरह से स्वागत करना फैंस के दिलों पर छा गया। लोग अब इस कपल को कमेंट्स में खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ” आपकी यही एक बात हमारे मन को बहुत भाती है, भाईसाहब दूसरे धर्म के हैं फिर भी आपको कितना सपोर्ट करते हैं। रिस्पेक्ट भी करते है हिंदू धर्म की।”
यह भी देखें-फिल्म Kubera का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, Dhanush-Nagarjuna Akkineni का लुक देखकर फैंस की बढ़ी बेचैनी
देवोलीना अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह अपने जीवन में आने वाले हर उतार-चढ़ाव में गणपति जी से ही प्रार्थना करती हैं। उनकी भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा है। एक्ट्रेस हर साल गणपति जी का ऐसे ही अपने घर में स्वागत करती हैं। एक्ट्रेस इस बार अपने वीडियो में ग्रीन कलर की मैक्सी ड्रेस पहने बिना मेकअप के गणपति का स्वागत करती नजर आईं।