हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ के साथ समंदर किनारे घूमते दिखे एल्विश यादव (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। एल्विश अपने बुलंद अंदाज और सिस्टम से अपने फैंस के दिलों में छाए रहते हैं। इन दिनों एल्विश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ के साथ रात के वक्त समंदर किनारे टहलते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान हैं।
एल्विश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो नताशा स्टैनकोविक के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों का नया गाना ‘तेरे करके’ बज रहा है। वीडियो में नताशा और एल्विश एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस का कलेजा मुंह को आ गया था। हालांकि बाद में ये समझ आ गया कि ये दोनों के गाने का प्रमोशन वीडियो है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा, ‘वाइबिन बिल्कुल एक नए लेवल पर।’
वहीं एल्विश भाई के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस के बीच खलबली सी मच गई। उनके फैंस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पांड्या के तलाक का कारण।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘2024 अनएक्सपेक्टेड कोलैब से भरा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एल्विश भाई हार्दिक भाई के साथ गलत कर रहे हैं आप।’
यह भी देखें-दुर्गा पूजा पंडाल में सीटी बजाने वालों पर भड़कती दिखीं काजोल, गुस्से में बोली ‘इसे जल्दी बंद करवाओ..’
बता दें कि हार्दिक से तलाक के बाद ये नताशा का पहला प्रोजेक्ट है। नताशा और हार्दिक आपसी सहमति से अलग हो चुके हैं। इस बात की जानकारी नताशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से दी थी। इनके फैंस इस बात से काफी दुखी भी हुए थे। तलाक के बाद हार्दिक अक्सर अपने बेटे अगस्त्य से मिलते हैं। दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हुए देखा गया है। हालांकि नताशा अब भी पांड्या फैमिली के और मेंबर्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।