(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने उर्फी जावेद की सीरीज ‘फॉलो कर लो यार के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दिया है। ऊर्फी जावेद ने वेब शो फॉलो कर लो यार के साथ सोशल मीडिया पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऊर्फी के वेब शो को सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। नौ-एपिसोड की यह सीरीज ऊर्फ़ी जावेद के जीवंत आधारित है।
फॉलो कर लो यार सीरीज सोशल मीडिया के बाहर ऊर्फी के जीवन, उनके कठिन सफर, अनगिनत बाधाओं को पार करने, उनकी प्रसिद्धि में वृद्धि, प्रसिद्धि और धन की उनकी अथक खोज और उनके खराब पारिवारिक जीवन की जटिल गतिशीलता के बारे में कच्ची, बेबाक सच्चाई को उजागर करती है। ये सीरीज दर्शकों को ऊर्फी की राज़ों से भरी दुनिया में ले जाएगी, जिसका लाइमलाइट हमेशा पीछा करती है, साथ ही यह सीरीज पर्दे के पीछे के पूरे ड्रामे की एक अनफ़िल्टर्ड झलक भी दिखाती है।
प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि सोल और निर्देशक संदीप कुकरेजा के साथ, हम फॉलो कर लो यार को पेश करते हुए बेहद खुश हैं, जो कि एक दिलक़श और मनोरंजक रियलिटी-फॉलो सीरीज है जो पूरी दुनिया के दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी। डटकर सामना करने और इच्छाओं की कहानियां हमेशा दर्शकों को पसंद आएगी। फॉलो कर लो यार का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को हिंदी में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- स्टूडियो ग्रीन ने शेयर किया सूर्या की फिल्म कंगुवा का पोस्टर
निखिल मधोक ने आगे कहा कि लखनऊ की एक साधारण लड़की से लेकर देश के सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक बनने तक का ऊर्फ़ी का सफ़र किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इस सीरीज में ऊर्फ़ी का दिलचस्प सफर पेश किया जाएगा। मुंबई के बाहर के शहर से आनेवाली लड़की से लेकर 2022 में एशिया की सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बनने तक इसमें दिखाया जाएगा।