मुंबई: पाकिस्तान की बहुचर्चित फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब भारत में रिलीज होने जा रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन फिल्म भारत में रिलीज होगी। लेकिन पॉलीटिकल पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पाकिस्तान फिल्म के भारत में रिलीज होने की खिलाफ नजर आ रही है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर रिलीज के दिन बवाल देखने को मिल सकता है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फिल्म को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पहले से ही अपना विरोध जताया है। वहीं रिपोर्ट में अमेय खोपकर का बयान है कि वह इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा, पाकिस्तानी कलाकारों को भी भारतीय फिल्मों में काम करने नहीं देंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि महाराष्ट्र में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अच्छा संकेत नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के सवाल पर बवाल, सीजेआई के पास उमर की सुनवाई के लिए नहीं टाइम…
पाकिस्तान में कब रिलीज हुई ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’
पाकिस्तान सहित दुनिया भर में यह फिल्म 2022 को रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म का जादू अमेरिका, यूरोप और गल्फ देशों में भी चला। इसके अलावा पाकिस्तान में सबसे अधिक पैसा कमाने वाली यह पहली फिल्म बन गई थी। 13 अक्टूबर 2022 को ही यह भारत में भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्ते की वजह से 2 साल तक फिल्म को भारत में रिलीज होने की डेट नहीं मिली और अब यह फिल्म भारत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की कहानी
पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की कहानी एक मौला जट्ट और गैंग की लीडर नूरी नट की दुश्मनी पर आधारित है। मौला जट्ट पंजाब का सबसे खौफनाक योद्धा है और नूरी से बदला लेने की फिराक में किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यह कहानी उसके परिवार के सम्मान और न्याय की कहानी है। फिल्म में इमोशन है, ड्रामा है और एक्शन भी है। ऐसे में यह फिल्म भारत के दर्शकों को भी काफी पसंद आएगी यह उम्मीद की जा रही है।
मौला जट्ट की स्टार कास्ट
पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में ‘फवाद खान’ और ‘माहिरा खान’ लीड किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हमजा अली अब्बासी, हमय्यामा मलिक, मिर्जा गौहर रशीद, फारिस शफी, अली अज़मत, नय्यर एजाज, शफकत चीमा, राहिला आगा और जिया खान जैसे कलाकार मौजूद हैं।