(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: पहलवान विनेश फोगट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। विनेश फोगट जैसे ही ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंची थी, वैसे से भारत के लिए गोल्ड मेडल पक्का हो गया था। हालांकि, ऐसा हो न सका और वह डिसक्वालीफाई हो गईं। विनेश के डिसक्वालीफिकेशन होने से एक्ट्रेस तापसी पन्नू का दिल टूट गया।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने दिल की बात कहीं। तापसी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि यह दिल तोड़ने वाला है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस महिला ने अब तक सोने से भी बढ़कर मुकाम हासिल कर लिया है। इससे पहले तापसी पन्नू ने विनेश फोगाट ने ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली स्टोरी शेयर कर उनकी तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट की जीत पर फैंस ने की नितेश तिवारी से अपील, बोले- दंगल 2 का समय…
तापसी ने लिखा था कि इस महिला को आने वाले दशकों तक कई मायनों में एक बेंचमार्क के रूप में याद किया जाएगा। क्या महिला है। उसने क्या पागलपन भरा साल दिखाया है। विनेश फोगाट आपकी जीवन भर की प्रशंसक। बता दें कि विनेश फोगाट बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल प्रतियोगिता में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। हालांकि लास्ट मौके पर अधिकारियों ने 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश को फाइनल के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया।
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल लीड रोल में हैं। फिल्म में रानी यानी तापसी पन्नू और रिशु यानी विक्रांत मैसी अपने अशांत अतीत से आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उन्हें अपने जीवन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिर आई हसीन दिलरुबा का प्रीमियर 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा।
ये भी पढ़ें- रिशभ शेट्टी ने चियान विक्रम से मिलकर जाहिर की अपनी खुशी, तंगलान के लिए दी शुभकामनाएं