मुंबई: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर दर्शक बेताब हो गए हैं। दरअसल पोस्टर में सनी देओल एक्शन के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस बार उनके हाथ में हैंडपंप नहीं बल्कि बड़ा सा पंखा है। पोस्टर ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इसी बीच अब सनी देओल का एक वीडियो फिल्म ‘जाट’ के सेट से सामने आया है। इस वीडियो में वह फिल्म में उनके सह कलाकार रणदीप हुड्डा के साथ नजर आ रहे हैं।
ग़दर 2 की फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने सनी देओल का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जो फिल्म ‘जाट’ के सेट का वीडियो है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल के साथ सह कलाकार रणदीप हुड्डा और अनिल शर्मा नजर आ रहे हैं। दरअसल यह सनी देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो है। सनी देओल के बर्थडे में अनिल शर्मा शूटिंग सेट पर पहुंचे हुए थे और यह वीडियो उन्हीं ने जारी किया है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की वजह से ट्विंकल खन्ना ने छोड़ दिया था अक्षय कुमार का घर
सनी देओल के अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ की अगर बात करें तो यह 26 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ नाम की फिल्म से हो सकता है। हालांकि मेकर्स ने अभी ‘जाट’ फिल्म के रिलीज डेट का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बता दें कि यह फिल्म तेलुगु फिल्म मेकर गोपीचंद मालिनेनी बना रहे हैं। साउथ का फिल्म मेकर होने के नाते यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि इस फिल्म में सनी देओल का भरपूर एक्शन नजर आएगा।