(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी 11 अगस्त यानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने उनके लिए मनमोहक पोस्ट शेयर किया है। अथिया शेट्टी अपने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली पोस्ट में अथिया ने हल्दी समारोह से एक खूबसूरत कैंडिड पल अपलोड किया।
हल्दी समारोह की इस तस्वीर में सुनील अपनी बेटी के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अथिया ने अपने पिता को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने लिखा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त, सबसे अच्छे पिता और सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपसे हर रोज सीखने का सौभाग्य मिला।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इन सितारों ने चांद पर खरीदी है जमीन
दूसरी पोस्ट में अथिया ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की। मनमोहक तस्वीर में आप छोटी अथिया को अपने पिता की गोद में देख सकते हैं। इस बीच, काम के मोर्चे पर, सुनील के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। वेलकम 3 से लेकर द लीजेंड ऑफ सोमनाथ तक, सुनील आने वाले प्रोजेक्ट्स में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे
सुनील शेट्टी ने तीन दशक से ज्यादा के करियर में दिलवाले, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, विनाशक, धड़कन, हेरा फेरी फ़िल्में, हलचल और मैं हूं ना जैसी फ़िल्मों में काम किया है। प्रशंसक उन्हें वेलकम टू द जंगल में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिर से देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म हिट फ़्रैंचाइज़ी वेलकम’ की तीसरी किस्त है जिसमें फिरोज खान, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ़, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ले रहे हैं ऐश्वर्या राय से तलाक ! वीडियो में एक्टर ने कहीं ये बातें
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आने वाले महीनों में, मैं द लीजेंड ऑफ सोमनाथ में नजर आऊंगा। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म पहले ही बन चुकी है…बस कुछ वीएफएक्स का काम बाकी है…मेरे पास वेलकम टू द जंगल और लायंस गेट के साथ नंदा देवी शो भी है। बता दें कि सुनील शेट्टी की फिल्म नंदा देवी एक विस्फोटक थ्रिलर प्रोजेक्ट है।