मुंबई: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अपने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, 2018 में पर्दे पर आई ‘स्त्री’ फिल्म की ‘सीक्वल’ ने भारत में 240 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 43 करोड़ रुपये कमाए।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैनर के आधिकारिक पेज के अनुसार, ‘‘स्त्री-2” ने भारत में बॉक्स आफिस पर 204 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। निर्माताओं ने पोस्ट में कहा, ‘‘बॉक्स आफिस पर धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म को पसंद करने के लिए दर्शकों का धन्यवाद।”अमर कौशिक की निर्देशित फिल्म ‘‘स्त्री 2” स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी हैं। स्त्री 2 निर्माता दिनेश विजान की महत्वाकांक्षी ‘हॉरर कॉमेडी’ फिल्म का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर हुआ लॉन्च
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। आपको बता दें कि 2018 में फिल्म स्त्री ने लोगों का दिल जीता था और यही कारण है कि स्त्री फिल्म का सीक्वल जब बना और लोगों के सामने आया तो लोगों ने उसे हाथों हाथ लिया और दर्शकों ने इसे इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना दिया है।
स्त्री 2 की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शक अब इसके अगले सीजन की डिमांड भी कर रहे हैं। यानी जल्दी ‘स्त्री 3’ भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स दर्शकों की डिमांड को पूरा करते हैं। दरअसल पहली फिल्म के मुकाबले दूसरा सीजन ज्यादा सफल साबित हुआ है और जिस तरह से दर्शकों में उत्साह है यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में मेकर्स इसका अगला सीजन लाने का मन बना सकते हैं।