शरवरी (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच शरवरी ने शनिवार को भगवन गणपती बाप्पा का परिवार के साथ मिलकर स्वागत किया है। शरवरी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह अपने मां और बहन के साथ नजर आ रही हैं। शरवरी ने इन फोटोज में कांजीवरम साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस शरवरी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि गणपति बप्पा मोरया। साल का सबसे जादुई समय और मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार यहां है। इस साल मेरी साड़ी 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी है, जो मेरी आजी से मेरी आई और आज मुझे मिली है। इस वर्ष के लिए आभारी एवं आभारी। हैप्पी गणेश चतुर्थी, श्री गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के जवान के पूरे हुए एक साल
शरवरी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर परिवार के संग प्यारी सी फोटोज शेयर की है। उन्होंने 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी है, जो उनकी दादी और मां के बाद पहनी थी। इसके बाद आज गणेश चतुर्थी में शरवरी ने पहनी है। एक फोटो में एक्ट्रेस बप्पा की छोटी सी मूर्ति हाथों में लिए मुस्कुराती दिखाई दे रही है। एक फोटो में वह अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही हैं।
शरवरी के फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यहां तक कि अगर मैं खुद को नरक के सबसे गहरे कोनों में भी पाऊं तो भी मैं सचमुच शांति में रहूंगा, क्योंकि भगवान ने मुझे अनंत काल के लिए पर्याप्त स्वर्ग दिया है जब उन्होंने मुझे सिर्फ एक मौका दिया था। दूसरे यूजर ने लिखा कि गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लुकिंग लाइक एंजल।
ये भी पढ़ें- जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की देवरा ने रचा इतिहास