मुंबई: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है। वह अपनी फिल्म और एक्टिंग के जादू से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। लेकिन शाहरुख खान को पछतावा है कि उन्होंने 3 इडियट्स फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। शाहरुख खान ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है। आइए जानते हैं शाहरुख खान ने इस विषय पर क्या कहा है।
कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान को फिल्म 3 इडियट्स में काम करने का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने किसी कारणवश फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया, पर अब शाहरुख खान फिल्म ना करने के लिए पछतावा जाहिर करते हुए नजर आए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें फिल्म का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग रोमांस करेंगी रिद्धि डोगरा
शाहरुख खान ने कॉफी विद करण शो में इस बात का खुलासा किया कि वह अपने आप को चौथा इडियट मानते हैं। क्योंकि उन्होंने 3 ईडियट्स फिल्म को ठुकराया था। दरअसल राजकुमार हिरानी ने उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए ऑफर दिया था और किसी कारणवश शाहरुख खान ने उस ऑफर को उस समय ठुकरा दिया था। लेकिन अब उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वह फिल्म का हिस्सा होते तो उन्हें भी बेहतर महसूस होता और यही कारण है कि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान फिल्म ठुकराने को लेकर खुद को चौथा इडियट बताया है।
शाहरुख खान के फिल्म की अगर बात करें तो वह जल्दी अपनी बेटी के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। दर्शक बेसब्री से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।