मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा में नई बुलेट प्रूफ कार जुड़ गई है। जिसे दो करोड रुपए की कीमत में खरीदा गया है। कार की खासियत यह है कि यह बुलेट प्रूफ है और गोला बारूद के हमले भी सहन कर सकती है। यह बुलेट प्रूफ कार अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। भारत में उपलब्ध न होने के कारण इसे दुबई से इंपोर्ट किया गया है। आइए जानते हैं सलमान खान की इस नई गाड़ी मैं क्या-क्या फीचर्स हैं।
लॉरेंस बिश्नोई से जान की धमकी मिलने के बाद और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने नई बुलेट प्रूफ कर खरीदी है। जिसका नाम ‘निशान पैट्रोल एसयूवी’ बताया गया है। नए कार की कीमत दो करोड़ रुपए की है। इसे बख्तर बंद गाड़ी बताया जा रहा है। खबर यह है कि यह बुलेट प्रूफ होने के साथ-साथ गोला बारूद के हमले भी सहन कर सकती है। इसमें बैठा शख्स खुद को सुरक्षित महसूस कर सकता है। इस गाड़ी में बम अलर्ट इंडिकेटर लगे हुए हैं। क्लोज रेंज गन फायर से बचने के लिए बुलेटप्रूफ ग्लास लगे हुए हैं। टिंटेड विंडो हैं जिसकी वजह से गाड़ी में बैठे शख्स की पहचान उजागर ना हो।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में बवाल, इस पोस्ट ने मचाया…
सलमान खान की सुरक्षा की अगर बात की जाए तो सलमान खान की सुरक्षा को ‘वाय प्लस श्रेणी’ का कर दिया गया है। यानी उनकी सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है। इतना ही नहीं उनकी अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी को भी बेहद टाइट कर दिया गया है। जहां पर भी वह शूट के लिए जाते हैं वहां पहले से ही गार्डों की मौजूदगी रहती है और कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान उस जगह पर पहुंचते हैं जहां उन्हें जाना होता है।