फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: एक्टर और डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर का जन्म 17 अगस्त, 1957 को मुंबई में हुआ था। सचिन आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन ने 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। सचिन को बतौर चाइल्ड एक्टर के बेस्ट रोल के लिए 2 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। सचिन ने चाइल्ड एक्टर के रुप में ही 60 से अधिक फिल्मों में काम कर लिया था।
ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता को उंचाई के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बोलीं- मेरे लिए बड़ा आश्चर्य है
सचिन साल 1975 में फिल्म ‘गीत गाता चल’ में लीड रोल में नजर आए थे। सचिन ने साल 1965 में फिल्म ‘डाक घर’ से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बालिका वधु’ से उन्हें नई पहचान मिली। इस फिल्म का पॉपुलर गाना ‘बड़े अच्छे लगते हैं’आज भी लोगों की जुबान पर है। सचिन ने त्रिशूल, कॉलेज गर्ल, अंखियों के झरोखे, जैसी फिल्मो में काम किया। सचिन की फिल्म ‘नदिया के पार’ लोगों को बेहद पसंद आई थी।
सचिन ने मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की हैं। सचिन ने साल 1965 में फिल्म ‘डाक घर’ से अपने करियर की शुरुआत की। आपको बता दे कि ऐसा बताया जाता है कि फिल्म शोले में गब्बर के बेटे अहमद का रोल करने के लिए सचिन को फीस के तौर पर एक फ्रिज दिया गया था। फिल्मों में अभिनय के लिए सचिन पिलगांवकर राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। सचिन डांस रिएलिटी शो नच बलिए में भी आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, यश की केजीएफ 2 बनी बेस्ट कन्नड़ फिल्म
सचिन और सुप्रिया की मुलाकात एक मराठी फिल्म के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सचिन ही थे। इसी फिल्म से सचिन और सुप्रिया की लव स्टोरी शुरू हुई। फिल्मों में साथ काम करते हुए सचिन और सुप्रिया धीरे-धीरे एक दुसरे के करीब आने लगे। इसके बाद साल 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के समय सचिन और सुप्रिया की उम्र को लेकर काफी चर्चा हुई थी। क्योकि सुप्रिया सचिन से 10 साल छोटी है। कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं। इनकी एक बेटी भी है श्रिया पिलगांवकर।