राहुल देव (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड के खूंखार विलेन राहुल देव का जन्म 27 सितंबर 1968 को दिल्ली में हुआ था। राहुल देव 27 सितंबर यानी आज 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल देव के पिता हरि देव दिल्ली के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं। हालांकि राहुल देव बहुत बड़े विलेन हैं, लेकिन फिल्मों में। राहुल देव के बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा…
राहुल देव ने कभी भी अपने पापा जैसे पुलिस फोर्स में ज्वाइन करने के बारे में नहीं सोचा। यह बात बहुत काम लोग को पता है कि राहुल देव एक्टर बनने क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। हालांकि, एक्टर ने क्रिकेट के बारे में कभी भी पेरेंट्स को नहीं बता पाए। कुछ समय उन्होंने खुद ही क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। क्रिकेट के बाद राहुल ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गए।
ये भी पढ़ें- यश चोपड़ा कभी बनना चाहते थे इंजीनियर
राहुल ने मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। इसके बाद एक दिन राहुल की किस्मत चमकी और एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म चैंपियन में काम करने का मौका मिला। राहुल ने अपनी डेब्यू फिल्म में खूंखार विलेन के किरदार में दिखाई दिए। उन्होंने लोगों को खूब डराया। फिल्म चैंपियन में राहुल देव के साथ सनी देओल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे।
राहुल देव ने फिल्म चैंपियन के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। राहुल ने हिंदी के अलावा साउथ इंडस्ट्री भी अपनी एक्टिंग से धाक जमाई है। इसके अलावा एक्टर ने कई वेब सीरीज में भी काम किया। राहुल फिल्मों के अलावा अपनी 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। खबरों के मुताबिक, राहुल देव और मुग्धा गोडसे काफी समय से लिवइन में रहते हैं।