(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: केजीएफ स्टार यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर चर्चा में हैं। यश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फोटो शेयर की है। यश ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि द जर्नी बिगिंस, टॉक्सिक। यश ने अपनी नई फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यश ने सेट से एक झलक एक्स पर शेयर की है।
यश ने शूटिंग के पहले दिन जींस के साथ सफेद शर्ट पहनी थी। वह छोटे बालों में नजर आए। जानकारी के अनुसार, फिल्म 8 अगस्त को बेंगलुरु में फ्लोर पर आई थी। शूटिंग शुरू होने से पहले, यश ने हाल ही में कर्नाटक के श्री सदाशिव रुद्र सूर्य मंदिर, धर्मस्थल में श्री मंजूनाथेश्वर मंदिर और सुब्रमण्य में कुक्के सुब्रमण्य मंदिर का दौरा किया। टॉक्सिक का निर्देशन करने के लिए गीतू मोहनदास को चुना गया है।
The journey begins 🎬 #Toxic pic.twitter.com/Ysqmr4xrpg
— Yash (@TheNameIsYash) August 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिल्म में दूसरी फीमेल लीड के रोल में हैं और यश की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी। हालांकि फिल्म का नाम बताए बिना तारा ने पोस्ट किया था कि सभी को नमस्कार। पिछले कुछ दिनों में एक प्रोजेक्ट और मेरे बारे में जारी किए गए लेख झूठे हैं और मैंने उन्हें शेयर नहीं किया है। जब भी कुछ शेयर करने के लिए होगा, मैं इसे आप सभी के साथ साझा करूंगी। मेरा प्यार हमेशा। टॉक्सिक की घोषणा दिसंबर 2023 में की गई थी। यश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसका शीर्षक था कि जो आप खोज रहे हैं वह आपको खोज रहा है, रूमी ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन, टॉक्सिक।
ये भी पढ़ें- आमिर खान प्रोडक्शन की ‘लाहौर 1947’ में दिखेगा पार्टीशन के समय का ग्रैंड रेल सीक्वेंस
गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म ड्रग माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन-ओरिएंटेड फिल्म बताई जा रही है। इससे पहले, अभिनेत्री करीना कपूर खान के भी इस फिल्म का हिस्सा होने की अफवाह थी। हालांकि, फिल्म की महिला कलाकारों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।