फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: करीना कपूर सारा अली खान की सौतेली मां हैं, लेकिन दोनों बेहद अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। इसी बीच सारा अली खान के जन्मदिन के मौके पर करीना के भेजे गए मैसेज पर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। कोंहड़े की सब्ज़ी और सारा अली खान के बर्थडे का क्या है कनेक्शन, आप भी देखिए बर्थडे मैसेज में करीना ने सारा अली खान के लिए क्या लिखा है।
सारा अली खान 29 की हो गई हैं और वह 12 अगस्त 2024 को अपना 29 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें उनके फैंस, करीबी दोस्त और परिवार के रिश्तेदारों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प शुभकामना उन्हें उनकी स्टेप मॉम करीना कपूर ने दिया।
ये भी पढ़ें- ‘स्त्री 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़
करीना ने सारा अली खान को कैसे किया बर्थडे विश
करीना कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा और दिलवाली एक इमोजी बनाई है। वहीं फोटो के नीचे लिखा हुआ है सेंडिंग लॉट्स ऑफ़ लव, एंड पंपकिन सब्जी योर वे… !
फैंस लगा रहे अंदाजा
प्यार भेजने वाली बात तो समझ में आई लेकिन कोंहड़े की सब्जी का जिक्र आखिर क्यों हुआ इस पर सभी का ध्यान गया और लोग अब हैरान नजर आ रहे हैं। फैंस ने यह अंदाजा लगा लिया है कि हो सकता है कोंहड़े की सब्जी सारा अली खान की फेवरेट सब्जी हो या ये भी हो सकता है कि यह उन्हें वो बिल्कुल पसंद ना आती हो और उन्हें चिढ़ाने के लिए करीना कपूर ने यह प्यार भरा मैसेज लिखा हो, बात चाहे जो भी हो लेकिन करीना कपूर का सारा अली खान को विश करने का यह अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है।
पिता सैफ अली खान की तरह सारा अली खान ने भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर दी है। करियर की शुरुआत में ही सारा अली खान को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक माना जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सारा अली खान का भविष्य बॉलीवुड में सुनहरा साबित होने वाला है।