पहले ही दिन फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के 100 करोड़ से अधिक की कमाई का अंदाजा
मुंबई: जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। दर्शकों की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। फिल्म कल थिएटरों में रिलीज हो जाएगी। लेकिन रिलीज होने के पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म पहले ही दिन 125 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी यह अंदाजा लगाया गया है। मतलब पहले ही दिन फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क ने दावा किया है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म ने करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई एडवांस बुकिंग से कर ली है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ से प्रेरित हुए पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह
रिपोर्ट में फिल्म के पहले दिन होने वाली कमाई का एक्सपेक्टेशन बताया गया है इंडिया में यह फिल्म 85 से 90 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है, वहीं विदेश में यह फिल्म करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। ऐसे में यह आंकड़ा 125 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा।
हालांकि एडवांस बुकिंग से फिल्म ने इंडिया में और विदेश में कितनी कमाई की है इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म की एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 75 करोड़ रुपए का है जो पहले दिन की कमाई को बढ़ाकर 125 करोड़ तक पहुंचा सकता है, ऐसा अनुमान जताया गया है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले ही दिन यह फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करते हुए नजर आने वाली है।