मुंबई: सलमान खान इस समय पसलियों की चोट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उनकी दो रिब्स टूटी हुई है। उसके बावजूद वह बिग बॉस 18 की शूटिंग में हिस्सा लेते हुए नजर आए। इसके बाद उनकी तारीफ होने लगी। लेकिन चोट की वजह से उनके फैंस चिंतित हो उठे हैं, तो चलिए जानते हैं क्या उनकी यह चोट गंभीर है, उन्हें चोट लगी कैसे और उन्हें ठीक होने में कितना वक्त लगेगा।
सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे, जहां वह गहरे काले रंग के सूट और नीले रंग की शर्ट में नजर आए। इस दौरान मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचे हुए थे। जिन्होंने सलमान खान से बातचीत करनी चाही, उनके फोटो और वीडियो बनाने का भी प्रयास किया। लेकिन सलमान खान इस दौरान बार-बार अपनी पसलियां को छूते हुए और दर्द में दिखाई दे रहे थे। एक फैन द्वार जारी किये गए वीडियों में सलमान खान ने बताया कि उनकी दो पसलियां टूटी हुई है।
ये भी पढ़ें- खौफनाक Nithari Kand पर बनी ‘सेक्टर 36’ का धांसू ट्रेलर रिलीज
फैंस को रहता है बिग बॉस का इन्तजार
सलमान बिग बॉस शो को होस्ट करते हैं और इस बार उन्होंने बिग बॉस सीजन 18 की शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। बिग बॉस के प्रशंसकों को बिग बॉस के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है और अक्टूबर में यह शो टीवी पर प्रसारित होगा।
पसली क्या होती है इसका काम क्या है
पसलियों के पिंजरे को इंग्लिश में रिब केज कहते हैं पसलियों का पिंजरा हृदय, फेफड़े सहित आंतरिक अंगों की रक्षा करता है। सांस लेने में सहायता करता है। पसलियों में चोट लगना या उसके कार्टिलेज का फटना या हड्डी में फ्रैक्चर होना ही पसलियों की चोट कहलाता है।
पसली कैसे टूटती है
पसली में चोट लगने का मुख्य कारण है मार लगना या फिर हैवी वर्कआउट से भी कार्टिलेज फटने या बोन में स्क्रेच आने की संभावना बनी रहती है। लेकिन मार लगने की वजह से हड्डी के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें- बेटे जेह के साथ खुली जीप में सैर करने निकले सैफ अली खान तो…
पसली टूटने पर उपचार क्या है
अधिकांश पसलियों के चोट में इलाज सिर्फ आराम करने, बर्फ लगाने या फिर दर्द निवारक दवा खाकर ही हो जाता है। लेकिन फिर भी इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लेना बेहद आवश्यक है। चिकित्सक यह बताते हैं कि मरीज को कितना आराम करना है। कितने समय तक बर्फ लगानी है और दर्द निवारण के लिए कितनी गोलियां खानी है।
पसली की चोट ठीक होने में कितना वक्त लगता है
पसलियों की चोट को ठीक होने में काम से कम 6 से 8 सप्ताह का समय लगता है। चोट कितनी गंभीर है इससे उपचार में लगने वाला समय काम या ज्यादा हो सकता है। लेकिन अंदाजन दो से तीन महीने में यह चोट आराम करने और दवा लेने से ठीक हो जाती है।
सलमान खान को कैसे लगी पसली की चोट
सलमान खान को पसली में लगी चोट के कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन अधिकांश पसली की चोट मार लगने या फिर हेवी एक्सरसाइज की वजह से होती है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्शन सीन के दौरान या फिर हैवी वर्कआउट के समय उन्हें यह चोट पहुंची होगी।
पसली की चोट के लिए सलमान ले रहे उपचार
पसली की चोट ठीक होने में कम से कम 6 से 8 हफ्ते का समय लगता है। इस दौरान मरीज को आराम करने की सलाह दी जाती है। सलमान खान को भी आराम करने की सलाह दी गई है। लेकिन तय कमिटमेंट के चलते उन्हें शूटिंग में हिस्सा लेना पड़ रहा है और यही कारण है कि प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे हैं कि दर्द में भी सलमान खान अपने काम के लिए समर्पित हैं।