फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम के अहीरवाल में हुआ था। राजकुमार राव आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजकुमार राव का जन्म एक लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढाई गुड़गांव में पूरी की। साल 2008 में राजकुमार ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और मुंबई चले आए।
राजकुमार ने एफटीआईआई से ग्रेजुएशन करने के बाद अगला साल स्टूडियो का दौरा करने और कास्टिंग निर्देशकों से मिलने में बिताया। स्ट्रगल का ये दौर तब खत्म हुआ जब एक्टर को साल 2010 में बड़ा ब्रेक मिला। तब हंसल मेहता ने राजकुमार का टैलेंट देखे और एक्टर के गॉडफादर बन गए। इसके बाद राजकुमार राव की किस्मत बदल गई और वह टॉप एक्टर्स में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 के आगे डूब रही है वेदा और खेल खेल में की कश्ती
राजकुमार राव को एकता कपूर की फिल्म एलएसडी ऑफर की। फिल्म में उन्हें दिबाकर बनर्जी नाम का किरदार दिया गया था, जो नए लोगों की तलाश करता था। इस फिल्म ने उन्हें एक पहचान दी तो काम मिलना भी शुरू हो गया। इस फिल्म के बाद राजकुमार ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ और साल 2013 में ‘काय पो चे’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। इस फिल्म में एक्टर के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे।
राजकुमार राव की काय पो चे हिट रही। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को जी सिने अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवार्ड भी मिला। आज राजकुमार राव दर्शकों के चहेते कलाकार हैं। कभी 16 हजार रुपए फीस लेकर काम करने वाले राजकुमार राव अब अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं। फिर भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड