कहां शुरू कहां खत्म और युध्रा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुंबई: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, ध्वनि भानुशाली और आशीष गुलाटी की फिल्म कहां शुरू कहां खत्म भी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्म स्त्री 2 के सामने टिक भी नहीं पाईं। वहीं स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी तक पकड़ बना के रखी हैं। इतना ही नहीं विजय की गोट भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। आइए जानते हैं, कहां शुरू कहां खत्म, युध्रा, स्त्री 2 और गोट ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी की कमाई की है।
ध्वनि भानुशाली और आशीष गुलाटी की फिल्म कहां शुरू कहां खत्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सका है। इस फिल्म ने से ध्वनि भानुशाली ने एक्टिंग में डेब्यू किया था। इससे पहले लोग ध्वनि भानुशाली को हिंदी फिल्मों में गाते देखते थे। कहां शुरू कहां खत्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 21 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 31 लाख रुपये हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ में सिद्धांत ने युध्रा का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है। वहीं मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, ‘युध्रा’ में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं। युध्रा ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 75 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 9 करोड़ 25 लाख रुपये हो गए हैं।
विजय की गोट 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विजय, मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, योगी बाबू, तृषा कृष्णन और शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में शामिल है। गोट में विजय का डबल रोल दिखाया गया है। विजय की गोट ने सोमवार को 1.13 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 244.48 हो चूका है।
स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। स्त्री 2 रिलीज के बाद से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। स्त्री 2 करीब 60 करोड़ रूपये के बजट में बनी फिल्म है। स्त्री 2 ने कई बड़े-बड़े फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। स्त्री 2 ने 40वें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 578.9 करोड़ रुपये हो गया है।