मुंबई: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में सदी का महानायक कहा जाता है और यह उपाधि उनको ऐसे ही नहीं मिली है। उनकी एक्टिंग, उनकी आवाज और उनका उच्चारण बाकी कलाकारों के लिए प्रेरणा बन जाता है। लेकिन अमिताभ बच्चन से भी मराठी का शब्द उच्चारण करने में एक वीडियो के दौरान गलती हो गई और उसे गलती के लिए अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ माफी मांगी है, बल्कि उसके सही उच्चारण के साथ एक नया वीडियो भी जारी किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और उनका साफ उच्चारण अमिताभ बच्चन की पहचान है। ऐसे में उनके लिए छोटी सी गलती भी बड़ी साबित हो सकती है। दरअसल कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने मुंबई को साफ सुथरा रखने का प्रण लेते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह यह कह रहे थे कि मैं कचरा नहीं करूंगा, इसके लिए उन्होंने मराठी में भी इस बात को दोहराया और कहा मी कचरा करणार नाही।
लेकिन मराठी और हिंदी में कचरा का उच्चारण अलग-अलग तरीके से किया जाता है और यह बात अमिताभ बच्चन को तब समझ आई जब उन्हें उनके दोस्त और बॉलीवुड सिंगर सुदेश भोसले ने उन्हें इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- जया बच्चन के ताजा बयान पर ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू, सास-बहू की
अमिताभ बच्चन ने अपनी गलती में सुधार किया और वह माफी के साथ एक नया वीडियो जारी करते हुए नजर आए हैं। जिसमें उन्होंने मराठी में कचरा का सही उच्चारण किया है। इस वीडियो में खुद अमिताभ बच्चन यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने इससे पहले वाले वीडियो में कचरा शब्द का मराठी में गलत उच्चारण किया था। जिसके लिए उन्होंने खेद जताया है और नया वीडियो भी बनाया है।
अमिताभ बच्चन के काम की अगर बात करें तो अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले साइंस फिक्शन पर बनी फिल्म ‘कल्कि’ में नजर आए थे। जिसमें उनके अभिनय की क्षमता को सराहा गया और इस उम्र में भी उनके काम के प्रति जज्बे को लेकर लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है।