मुंबई: आलिया भट्ट ने गर्भावस्था के बाद अपनी बदली हुई सोच के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले वह सोचती थी कि मोटे बच्चे हमेशा मोटे ही रहते हैं। लेकिन प्रेगनेंसी के बाद उनकी यह सोच पूरी तरह से बदल गई और इस बदली हुई सोच ने एक्ट्रेस के भीतर भी बड़ा बदलाव लाया है।
एल्योर को दिए गए इंटरव्यू में आलिया भट्ट बता रही हैं कि वह बचपन में मोटी हुआ करती थी और उन्हें इसकी वजह से कोई परेशानी भी नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें अपना वजन कम करना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। वजन कम करने के बाद भी वह हमेशा मेहनत करती रहती थीं, डाइटिंग करती रहती थीं, क्योंकि उन्हें डर सताता था कि कहीं उनका वजन फिर ना बढ़ जाए, दरअसल उनका यह मानना था कि मोटे बच्चे हमेशा मोटे ही रहते हैं।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय को इस एक्ट्रेस की वजह से बनना पड़ा था शाहरुख खान की बहन
इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि प्रेगनेंसी के बाद उनकी यह सोच पूरी तरह से बदल गई और अब वह अपने बॉडी के प्रति एक रिस्पेक्ट महसूस करती हैं। जबकि पहले जब उनका वजन बढ़ा हुआ था और उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने वजन को कम किया था तो वह अपनी बॉडी को उस रिस्पेक्ट से नहीं देख पाती थीं। ऐसे में यह कहा जा सकता है की एक्ट्रेस ने यह कहा है की प्रेगनेंसी के बाद बॉडी को लेकर उनकी सोच पूरी तरह से बदल गई है।
आलिया भट्ट के काम की अगर बात करें तो वह वाईआरएफ फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अल्फा नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस भी आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फा फिल्म में आलिया भट्ट जासूस के किरदार में नजर आने वाली है।