मुंबई: फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर पर बड़ा आरोप लगा है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर्स द्वारा भुगतान न करने की रिपोर्ट कल शाम से चल रही है। शिकायत 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फ़ाइल हो गई थी।
शिकायत के बाद ये रिपोर्ट शुरू हुई, जिसके बाद अब बांद्रा पुलिस स्टेशन द्वारा डायरेक्टर को जल्दी समन भेजा जा सकता है। बता दें कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने रिजेक्ट कर दिया था। वहीं, अली अब्बास जफर ने यश राज फिल्म्स के बाद कोई सफल फिल्म नहीं बनाई है। इंडिपेंडेंट होने के बाद अभी भी उनके द्वारा एक हिट देना बाकी है।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत में ईशा देओल को देख वीडियो बनाने लगे लोग
वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अपने शिकायत में फिल्म निर्माता पर 9.50 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इतना ही अली अब्बास जफर पर जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, धमकी, उत्पीड़न, मानहानि और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया है कि अली अब्बास जफर ने इस फंड का इस्तेमाल अबू धाबी में एक शेल कंपनी के जरिए किया है।
डेविड धवन ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को साल 1998 में रिलीज किया गया था। दूसरी ओर नई बड़ी मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका में है। हालांकि जब यह फिल्म इस साल अप्रैल में सिनेमा घर में आई, तो दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया। बता दें कि अली अब्बास ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन के समक्ष अधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। उनसे हस्तक्षेप में करने को कहा गया है। शिकायत के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज ने भी वासु को एक पत्र भेजा है, जिसमें बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ें- लाफ्टर शेफ्स होगा OFF AIR, अक्टूबर में टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड