मुंबई: आमिर खान ने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं। एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल जीता है और वह हमेशा उनकी उम्मीद पर खरे उतरे हैं, चाहे फिल्म ‘लगान’ रही हो या ‘3 ईडियट्स’ या ‘फिर दिल है कि मानता नहीं’ हर फिल्म में उन्होंने गजब का अभिनय किया और लोगों का दिल जीता। लेकिन एक समय आया था कि आमिर खान बॉलीवुड को अलविदा कहने वाले थे। दरअसल जब उनका परिवार मुश्किल वक्त में था वह समय परिवार के साथ नहीं थे और काम में व्यस्त रहा करते थे। इस बात का उन्हें आज मलाल है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने यह बात कही है।
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिए गए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी बेटी ईरा डिप्रेशन से गुजर रही थी, हालांकि अब वह ठीक है लेकिन उस वक्त उसे मेरी जरूरत थी और मैं उसके साथ नहीं था। जुनैद खान अपने करियर की शुरुआत कर रहा है लेकिन मैं उसके साथ भी मौजूद नहीं था। आजाद अब 9 साल का है लेकिन जल्दी वह किशोरावस्था में पहुंचेगा और ऐसे में उसे मेरी जरूरत होगी तो क्या मैं उसके पास रहूंगा, इन्हीं सब सवालों के जवाब के तौर पर आमिर खान बॉलीवुड को अलविदा कहने का मन बना रहे थे। हालांकि परिवार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और बताया कि यह फैसला गलत साबित होगा।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस नमिता से मांगा गया हिंदू होने का सबूत, मीनाक्षी अम्मन मंदिर में हुआ अपमान !
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडिस’ की देशभर में खूब तारीफ हुई। वहीं आमिर खान के अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले उनकी ही फिल्म ‘तारे ज़मीन’ पर आई थी। जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था और आलोचकों की भी सराहना मिली थी अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर दर्शकों को कितना पसंद आती है।