फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म लाहौर 1947 एक मेगा प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान को पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दर्शकों को फिल्म से जुड़ी अपडेट का बेसबरी से इंतजार था। ऐसे में फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म की एंडिंग एक ट्रेन सीक्वेंस के साथ होने वाली है।
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के लिए इस समय एक अहम सीन को शूट किया जा रहा है। इस सीन में भारत और पाकिस्तान के बीच रेल यात्रा को दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार लाहौर 1947 की शूटिंग पार्टीशन के समय के एक बड़े रेल सीक्वेंस के साथ खत्म होगा, जिसमें ऐसे सीन्स दिखाए जाएंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। फिल्म के क्लाइमैक्स को पार्टीशन के समय की उथलपुथल और भावनाओं को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है।
फिल्म के इस सीक्वेंस की शूटिंग कई हफ्तों तक बड़े कास्ट और क्रू के साथ होने वाली है, ताकि दर्शकों को नया अनुभव का एहसास कराया जा सके। लाहौर 1947 के बारे में बात करें तो आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत आमिर खान प्रोड्यूसर की भूमिका निभाएंगे, जबकि राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे। वहीं सनी देओल और प्रीति जिंटा को लीड रोल्स में देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ के बारे में की बात, बोली- ज्यादा गहरा…
बॉर्डर फिल्म के 27 साल पूरा होने के मौके पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 के जल्द शुरू होने का ऐलान किया था। इस दौरान सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके कैप्शन में लिखा था, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से। इसके बाद से फिल्म को लेकर दो नए नाम सामने आए, पहला नाम ‘आयुष्मान खुराना’ का था और दूसरा नाम ‘दिलजीत दोसांझ’ का था। लाहौर 1947 का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्त मिलकर करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह के जिम्मे होगा। लाहौर 1947, 15 अगस्त 2025 या फिर 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।