मुंबई: मुकेश ऋषि यूं तो बॉलीवुड में सक्रिय हैं और 1993 से लेकर 2022 तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनके दमदार अभिनय को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें बेहतरीन किरदार पर्दे पर निभाने को कम ही मिले हैं। फिल्म सरफरोश में इंस्पेक्टर सलीम की भूमिका में वह नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म सूर्यवंशम में वह केवड़ा ठाकुर की किरदार में नजर आए। वहीं फिल्म इंडियन में वह आतंकवादी बने और वसीम खान के किरदार में नजर आए थे। हाल ही में आमिर खान से उनकी मुलाकात हुई तब आमिर खान ने उन्हें बताया कि उन्हें सरफरोश के बाद फिल्मों में बेहतर रोल क्यों नहीं मिल पाया।
रेडियो नशा पर आमिर खान और मुकेश ऋषि एक कार्यक्रम के दौरान एक साथ नजर आए और इसी दौरान आमिर खान में मुकेश ऋषि को यह बताया कि सरफरोश फिल्म की रिलीजिंग के बाद उन्हें मुंबई में रहना चाहिए था, क्योंकि बहुत से निर्माता निर्देशक उनसे मिलना चाह रहे थे, लेकिन उस समय वह अपने होमटाउन जम्मू गए हुए थे और यही कारण रहा की बॉलीवुड की कई संभावित फिल्मों में उन्हें बेहतर किरदार मिल सकता था लेकिन वह नहीं मिल पाया।
मुकेश ऋषि भी आमिर खान की उसे बात से सहमत नजर आए, आपको बता दें कि मुकेश ऋषि का जन्म 19 अप्रैल 1956 को जम्मू कश्मीर में हुआ था। चंडीगढ़ में उनकी पढ़ाई हुई और उसके बाद वह काम के सिलसिले से फिजी रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने कुछ वक्त मॉडलिंग में आजमाइश की और उसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखी।
1993 में वह पहली बार परंपरा नाम की फिल्म में नजर आए थे। उसमें उन्होंने ठाकुर भवानी सिंह का किरदार निभाया था। तब से लेकर वह बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया। 2022 में उन्हें आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म बिफोर यू डाई में देखा गया था। इसके अलावा वह साउथ के सिनेमा में भी सक्रिय हैं। उन्होंने कन्नड़, तेलुगू, तमिल, और मलयालम भाषा में फिल्में की हैं। मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।
मुकेश ऋषि की फिल्में और किरदार
1993 में आई फिल्म परंपरा में उन्होंने ठाकुर भवानी सिंह का किरदार निभाया।
साल 1994 में आई फिल्म गर्दिश में उन्होंने बिल्ला का किरदार निभाया।
1995 में आई आमिर खान की बाजी फिल्म में वह रघु की किरदार में नजर आए।
1996 में सुनील शेट्टी की शस्त्र में वह बादशाह खान की किरदार में नजर आए।
1997 में अमिताभ बच्चन की फिल्म मृत्युदाता में वह राणा तुंगा की किरदार में नजर आए।
1998 में आई फिल्म विनाशक में वह अजगर के किरदार में नजर आए।
1999 में आई सरफरोश में वह इंस्पेक्टर सलीम के किरदार में नजर आए।
1999 में ही सूर्यवंशम में वह केवड़ा ठाकुर के किरदार में नजर आए।
2004 में अभिषेक बच्चन की रन फिल्म में वह राजीव के किरदार में नजर आए।