कभी सुसाइड करना चाहती थीं शमा सिकंदर (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Shama Sikander Latest Interview: अक्सर एक्टिंग की दुनिया में देखा गया है एक्ट्रेसेज बहुत लंबे वक्त तक इस इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाती हैं। कई बार शादी और फैमिली की जिम्मेदारियों की वजह से उन्हें इस इंडस्ट्री से दूर होना पड़ता है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है जो सोशल मीडिया पर आज भी फैंस के दिलों में बसी हैं, जो 2000 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज वो इस इंडस्ट्री से काफी दूर हो चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं, शमा सिंकदर की।
शमा ने अपने करियर में ‘मन’, ‘अंश’, ‘धूम धड़ाका’ ‘बालवीर’, ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘मायाः स्लेव ऑफर हर डिजायर्स’ जैसे कई शोज और फिल्मों में भी काम किया है। शमा कहती हैं एक वक्त था मेरे पास इतना काम था कि मैं ब्रेक तक नहीं ले पाती थी। इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर बहुत ही बुरा असर पड़ा था, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन तक में चली गई थीं। पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में शमा ने इस इंडस्ट्री से दूर होने की वजह के बारे में बताया है।
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं अपने काम से बर्न आउट हो चुकी थी। इस दौरान मेरे पेरेंट्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। इसी वजह से मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। मैंने काफी सालों तक बिना किसी ब्रेक के काम किया, इसकी वजह से मेरी मेंटल हेल्थ पर बहुत ही बुरा असर पड़ा।’
इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे बहुत बेचैनी होने लगी थी इसलिए मैंने खुद को घर में बंद रखने का फैसला किया। मैंने बाहर निकलना और लोगों से मिलना छोड़ दिया। मैं डिप्रेशन में थी और मुझे मरने के भी ख्याल आते थे। मैंने सुसाइड करने की कोशिश भी की। शुक्र है मेरे परिवार ने मुझे सही समय पर बचा लिया।
यह भी देखें-‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने की बंपर ओपनिंग, पहले दिन तोड़ा 2.0 जेलर का रिकॉर्ड, 100 करोड़ पार जाएगी फिल्म!
शमा कहती हैं, जब मुझे बर्नआउट फील हुआ, तो मैंने स्टारडम और इंडस्ट्री ही छोड़ दी। मैंने खुद को ठीक करने के लिए वक्त निकाला। हालांकि अब एक्ट्रेस ठीक हो चुकी हैं और पॉजिटिविटी पर फोकस करती हैं।