आर्णी/पांढरकवड़ा (सं). एक ही रात में दो व्यक्तियों की हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदातें गुरुवार की रात में सामने आयीं. आर्णी तहसील के म्हसोला में मामूली विवाद के चलते दामाद ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरी घटना पांढरकवड़ा में सामने आयी. यहां पर अज्ञात आरोपियों ने युवक के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इन दो हत्याओं की घटना से पूरा जिला दहल उठा है. दरवाजे पर लात मारने की बात को लेकर दामाद और ससुर में जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर दामाद ने अपने ससुर की सिर पर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या की यह घटना 1 फरवरी की रात करीब 9.30 बजे तहसील के म्हसोला कान्होबा में घटी. आर्णी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में लिया. मृतक का नाम इस्तारी नेवारे बताया गया है. वहीं आरोपी रवींद्र देवराव बोटरे (32) बताया गया है. मृतक इस्तारी नेवारे अपनी पत्नी से विभक्त होने के बाद अपनी बेटी के साथ रह रहा था. मृतक शराब पीने के अधीन था. शराब के नशे में मृतक ने दरवाजे पर लाथ मार दी. इस समय मृतक का दामाद और बेटी गहरी नींद में सोए हुए थे.
दरवाजे की आवाज सुनाई देते ही दामाद नींद से जाग गया. लात मारने को लेकर दामाद रवींद्र बोटरे और ससुर इस्तारी नेवारे के बीच झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ गया. तब गुस्से में आरोपी दामाद ने घर के आंगन में रखे लकड़ी के डंडे से ससुर के सिर पर हमला कर दिया. जिसके चलते इस्तारी नेवारे की जगह पर मौत हो गई. आगे की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी चिलुमुला रजनीकांत के मार्गदर्शन में आर्णी पुलिस थाना के थानेदार केशव ठाकरे, पीएसआय कुंदन वानखेडे, जमादार अरुण चव्हाण कर रहे है.
पांढरकवड़ा अंतर्गत मागुर्डा से वाई सड़क पर स्थित गवराई गांव के समीप युवक के सिर अज्ञात आरोपियों ने पर लकड़ी के डंडे से वार कर हत्या कर दी. उक्त घटना गुरुवार की मध्यरात्रि में घटित हुई. मृतक का नाम चंद्रशेखर वार्ड निवासी सचिन तुकाराम कुनघाटकर (23) बताया गया है. चंद्रशेखर वार्ड निवासी मृतक सचिन कुनघाटकर यह गुरुवार की रात को अपने करीबी के समारोह में गया था. समारोह निपटाने के बाद मृतक अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने युवक के सिर पर वार कर लकड़ी के डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
सुबह स्थानीय नागरिकों ने उक्त घटना के बारे में गरवाई गांव के पुलिस पटेल अशोक कोहचाडे को जानकारी दी. तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. इस समय वरिष्ठ अधिकारी रामेश्वर व्यंजने, पुलिस निरीक्षक मालवे ने घटनास्थल को भेंट देकर जांच की सूचना दी. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष गजभिये, प्रमोद जुनुकर, छंदक मनवर, राजू गेडाम, राजू बेलेवार, राजू मुत्यलवार, राजेश सुरोशे कर रहे हैं.