वणी (त.सं.). फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए नागपुर गए पेटूर के 28 वर्षीय युवक की मौत की घटना 4 मार्च को हुई. वणी तालुका के पेटूर के रहने वाले सचिन दिलीप लांबट (28) की पारिवारिक स्थिति खराब है. उनके पिता खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं, सचिन ने सरकारी नौकरी पाने की ठान ली थी और उन्होंने उसी दिशा में तैयारी शुरू कर दी.
वणी में रहकर वह प्रतिदिन सरकारी मैदान में अभ्यास करते थे और यहीं अभ्यासिका केंद्र में अध्ययन करता था. उसने नागपुर में वन रक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा दी और अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की, इसलिए उसको शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया. फिजिकल टेस्ट 21 और 22 फरवरी को नागपुर में आयोजित की गई थी, लेकिन जब फिजिकल टेस्ट आयोजित किया गया, तो आयोजकों का नियोजन फेल हो गया. इसलिए कई उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया पर आपत्ति जताई.
गलती का एहसास होने पर वन विभाग ने योग्य अभ्यर्थियों को 4 मार्च को फिजिकल टेस्ट के लिए दोबारा बुलाया था. सचिन इस शारीरिक परीक्षण के लिए गया था, दौड़ते समय सचिन अंतिम 10 मीटर की दूरी पर धडाम से गिर गया. उसको वन विभाग की टीम ने नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. रात करीब 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.