प्रतीकात्मक तस्वीर
यवतमाल. आर्णी तहसील के कोपरा के महाविद्यालय की युवती ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित होकर छिड़काव की दवाई पीकर आत्महत्या करने की घटना 13 सितंबर को सामने आई। अनुराधा भीमराव ढोके (21) ऐसा मृतक का नाम है। उक्त मामले में आर्णी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई। मृतक अनुराधा यह आर्णी शहर के भारती महाविद्यालय में पढाई कर रही थी। मृतक व संदिग्ध आरोपी भूषण भुजाडे (26) के बीच में प्रेम संबंध पिछले साल भर से स्थापित हुए। उसमें दोनों के फोटो एक दूसरे के पास थे।
इसी मामले को लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता था। 9 सितंबर को मृतक अनुराधा गांव के एक घर में महालक्ष्मी के आरती को जाते समय बीच सड़क में ही आरोपी भूषण ने उसे रोककर बातचीत कर रहा था, उसी समय दोनों में विवाद हुआ। इस समय आरोपी ने मृतक के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। जिसके चलते मृतक डर गई और घर जाकर खरपतवार पर छिड़काव करने वाली दवा पीकर ली। उस समय वह नीचे गिर गई इस दौरान उनके साथ में कीटनाशक दवाई पाई गई। उस तत्काल आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया।
यह भी पढ़ें: यवतमाल में गौवंश चोरी के 5 ट्रक पकड़े, 64 गौवंश प्राणियों को जीवनदान, 1 करोड़ का माल जब्त
डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल यवतमाल के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया लेकिन यवतमाल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। 10 सितंबर को मृतक का पीएम कर उस पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में मृतक का भाई गणेश भीमराव ढोके ने आर्णी पुलिस थाना में शिकायत दी, इस शिकायत के आधार पर 13 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध आरोपी भूषण भुजाडे को हिरासत में लिया। उक्त घटना की जांच आर्णी पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें: पुसद में बाढ़ में बहे व्यक्ति का शव 5 दिन बाद मिला, खंडाला बुटी की घटना
अनुराधा ढोके इस युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की, इस मामले में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं पर हो रही अन्याय और न्याय के लिए हो ही देरी की वजह से 17 सितंबर को आर्णी तहसील के नागरिकों तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के लिए उपस्थित रहने की अपील नागरिकों ने की है।