प्रतीकात्मक तस्वीर
यवतमाल. वन विभाग में वनरक्षकों की रिक्त 55 जगहों के लिए पदभर्ती प्रक्रिया ली गई. पैदल जांच प्रक्रिया के बाद अंतिम सूची जारी की गई. यह अंतिम सूची प्रकाशित कर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ही जांच समिति ने सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज, आवेदन, भर्ती दौरान के वीडियो, फोटोग्राफ्स की पड़ताल की गई. इस दौरान एक उम्मीदवार को लेकर संदेह निर्माण हुआ. उम्मीदवार को जांच पड़ताल के बुलाने पर एक सनसनीखेज जानकारी सामने आयी. उक्त उम्मीदवार ने पांच किमी दौड के लिए डमी उम्मीदवार उतारा था. डमी उम्मीदवार का नाम जालना निवासी प्रदीप राजपूत बताया गया है.
डमी उम्मीदवार को 4 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के प्रादेशिक चयन समिति के सचिव धनंजय वायभासे की मौजूदगी में अंतिम चयन सूची प्रकाशित करने के लिए पात्र 55 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का पुनरावलोकन किया गया. इसमें छत्रपति संभाजीनगर से ईडब्ल्यूएस श्रेणी से चयन पात्र रहे रविंद्र सोमनाथ पायगव्हण पर संदेह निर्माण हुआ. जब उसके सभी दस्तावेज जांचने और सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद रविंद्र पायगव्हण की जगह पर पांच किमी की दौड़ स्पर्धा में दूसरा युवक दौडने की बात सामने आयी.
पुख्ता सबूत मिलने के बाद रविंद्र पायगव्हाण को जांच के लिए बुलाया गया. उस समय रविंद्र ने अपना अपराध कबूला. वनरक्षक भर्ती में धांदली होने की बात स्पष्ट होते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमर सिडाम ने अवधूतवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने रविंद्र पायगव्हाण और उसके साथी प्रदीप राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया. दोनों आरोपियों को 4 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.