आदर्श नगर में 9 घर जलकर खाक (सौजन्य-नवभारत)
Adarsh Nagar Fire News: स्थानीय श्रीरामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के आदर्श नगर में रविवार को दोपहर 12.45 बजे अचानक आग लग गई, जिससे कुल 9 घर जलकर खाक हो गए। आग कुछ ही मिनटों में तेज़ी से फैल गई, जिससे बस्ती में दहशत का माहौल बन गया। ग्राम श्रीरामपुर निवासी भीमराव मंगू राठौड़, रामराव मंगू राठौड़, गोविंद तुकाराम मंदाडे, गजानन यशवंत साखरे, प्रमोद रामराव राठौड़, आकाश रामराव राठौड़, शुभम जयराम राठौड़, गजानन शंकर ढाले, ओम शंकर ढाले समेत कई परिवारों के घर पल भर में जलकर राख हो गए।
घर में रखा अनाज, बर्तन, कीमती आभूषण, नकदी सब जलकर राख हो गए। जिससे पीड़ित परिवारों पर भूखमरी की नौबत आ गयी है। ग्रामीणों द्वारा तुरंत दमकल विभाग को सूचना दिए जाने पर, दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि समय पर मदद मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया।
आग में किसी की जान नहीं गई। आग में जलने वाले घरों में से एक उस समय बंद था। ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से निकलने वाला धुआँ आग का कारण हो सकता है। सूचना मिलते ही तहसीलदार की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और पंचनामा तैयार किया। प्रशासन ने पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया है।
हीरापुर जूना में रविवार सुबह करीब 11 बजे लगी भीषण आग ने मेश्राम परिवार का कच्चा मकान पूरी तरह खाक कर दिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद न होने से जनहानि टली, परंतु आग ने परिवार का सर्वस्व छीन लिया। मजदूरी के लिए गांव से बाहर गए हंसराज मेश्राम की गैरहाजिरी में उनका बेटा तुषार मेश्राम भी अपनी मां को इलाज के लिए मुकुटबन स्थित अस्पताल ले गया था।
यह भी पढ़ें – IAS तुकाराम मुंडे की कार्रवाई: यवतमाल ZP के 21 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी सस्पेंड, ‘साहब’ भी पहुंचे HC
तभी अचानक लगी आग ने पलभर में घर को ज्वालामुखी में बदल दिया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, मगर प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या गैस लीक होने का अनुमान जताया जा रहा है। आग की लपटों में टीवी, फ्रिज, अनाज, बर्तन, कपड़े सहित पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। बड़ी आर्थिक हानि के कारण परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है।
रोज कमाकर गुजर-बसर करने वाले इस परिवार को तत्काल सरकारी सहायता की आवश्यकता है। घटना की जानकारी मिलते ही तंटामुक्त समिति के अध्यक्ष संतोष पाईलवार हरकत में आए और मुकुटबन स्थित आरसीसीपीएल कंपनी से संपर्क साधकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। कंपनी के अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के घर एका बड़ी दुर्घटना से बच गए। ग्रामस्थों ने प्रशासन से तत्काल पंचनामा कर आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग की है।