यवतमाल. डाक विभाग दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार बीमा कंपनियों टाटा एआईजी, बजाज अलायंस, आदित्य बिर्ला कैपिटल और निया बूपा ने डाक विभाग के साथ एमओयू के तहत मिलकर काम करना शुरू कर दिया है. इन चारों कंपनियों ने 2,323 रुपये सालाना प्रीमियम देकर 40 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा की सुविधा दी है. इस बीच पिछले वर्ष जिले के 35 हजार 250 नागरिकों ने डाक विभाग की योजना के तहत दुर्घटना बीमा कराया है.
विभिन्न कंपनियों की भुगतान लाभ योजनाओं के अनुसार इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए 520 रुपये से 699 रुपये तक के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. इसमें टाटा एआईजी को 520 रुपये, बजाज अलायंस को 699 रुपये, आदित्य बिर्ला कैपिटल को 549 रुपये और निया बूपा को 555 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होता है. बीमा पॉलिसी लेते समय व्यक्ति को यह प्रीमियम सालाना देना होता है. डाक विभाग की अभिनव योजना के तहत व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है.
किसी दुर्घटना में व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारियों को डाकघर दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. यदि बीमित व्यक्ति स्थायी पक्षाघात या विकलांगता से पीड़ित है, तो प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलते हैं. यदि बीमित व्यक्ति दुर्घटना में बच जाता है, तो योजना उसके चिकित्सा उपचार के लिए एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. दुर्घटना पीड़ित के चिकित्सा उपचार के बाद यह चिकित्सा उपचार डाकघर दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाता है.
पिछले साल शुरू हुई इस दुर्घटना बीमा योजना में टाटा और बजाज दो कंपनियां हिस्सा ले रही थीं. इस साल इसमें दो बीमा कंपनियां आदित्य बिर्ला और निया बूपा को जोड़ा गया है. पिछले वर्ष जिले के 35 हजार नागरिकों ने डाक विभाग की योजना के तहत दुर्घटना बीमा कराया था. इनमें दुर्घटना में मारे गये पांच लोगों को 10-10 लाख की राशि दी गयी. यह बात डाक विभाग ने कही.