प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स: एक्स@narendramodi)
वाशिम: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 5 अक्टूबर को एक बार फिर महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वाशिम के बाद पीएम ठाणे के कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं की शुरूआत कर चुके हैं। 5 अक्टूबर को एक बार फिर वे महाराष्ट्र को विकास की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
वाशिम जिले के पोहरागढ़ में स्थापित नंगारा संग्रहालय का उद्घाटन 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चूंकि इस समारोह में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ेगी, इसलिए पुलिस सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल से 512 अधिकारी-कर्मचारियों का बल भेजा गया है। बंजारा समुदाय के तीर्थस्थल पोहरादेवी में एक विशाल नंगारा संग्रहालय स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें:– विधानसभा चुनाव कश्मीर मुद्दे का हल नहीं, हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष का केंद्र सरकार पर निशाना
प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर अपने महाराष्ट्र के दौरे की जानकारी देते हुए लिखा कि “कल महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में विकास और विरासत का संगम दिखेगा। सुबह करीब 11.30 बजे वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम के लोकार्पण के बाद किसानों के कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसके बाद ठाणे में विकास कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।”
कल महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में विकास और विरासत का संगम दिखेगा। सुबह करीब 11.30 बजे वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम के लोकार्पण के बाद किसानों के कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। इसके बाद ठाणे में विकास कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।https://t.co/QVzeLqJokt — Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में नागरिकों की भारी भीड़ को देखते हुए, अमरावती क्षेत्र का पुलिस बल ‘हाई अलर्ट मोड’ पर चला गया है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने जिला पुलिस बल के 512 अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पोहरादेवी भेजा है। इनमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एक उप विभागीय पुलिस अधिकारी, 10 पुलिस निरीक्षक, 50 सहायक पुलिस निरीक्षक, 350 पुरुष अम्मलदार, 100 महिला पुलिस कर्मचारी आदि शामिल हैं। शहर में नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।
यह भी पढ़ें:– हिमाचल सरकार पर जेपी नड्डा का तंज, अब टॉयलेट सीट पर भी टैक्स वसूलेगी सरकार?
संकेत हैं कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जायेगी। 3 अक्टूबर से नवदुर्गा उत्सव शुरू हो गया है और इस उत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस व्यवस्था अलर्ट हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक पुलिस व्यवस्था 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी।