वर्धा. शहर के कठाने व श्याम ज्वेलर्स में चोरी प्रकरण में नागपुर से दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया़ कार्रवाई को अपराध शाखा पुलिस ने अंजाम दिया़ उनसे 3.25 लाख का माल जब्त किया गया़ त्योहारों के दिनों में भीड़ का लाभ उठाकर सराफा दूकानों को निशाना बनाने वाली नागपुर की महिला गैंग का वर्धा पुलिस ने पर्दाफाश किया़ 24 अक्टूबर की दोपहर सराफ लाइन स्थित कौस्तुभ अशोक कठाने के कठाने ज्वेलर्स तथा उनके भाई के श्याम ज्वेलर्स में चोरी हुई थी.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने पर दो बुरकाधारी महिलाएं चोरी करते दिखाई दी़ पुलिस ने महिला चोरो की तलाश शुरू कर दी़ उक्त चोरी को नागपुर की महिला गैंग ने अंजाम देने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी़ इस आधार पर एलसीबी की टीम नागपुर में पहुंची, जहां जाल बिछाकर आर्यनगर से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया़ उनसे 3 लाख 25 हजार का माल जब्त कर जांच पड़ताल के लिए शहर पुलिस के हवाले कर दिया़ आरोपियों में आर्यननगर निवासी बुशरा परवीन वल्द अब्दुल रशीद उर्फ बुशरा परवीन राजिक शेख (35) व शांतीनगर निवासी निखत परवीन उर्फ निक्को शमीम खान (32) का समावेश है.
पिछले कुछ दिनों से यह दोनों नागपुर के मानकापुर, गोधनी परिसर में निवासित है़ पहले 12 नवम्बर को बुशरा परवीन को हिरासत में लिया़ उससे मिली जानकारी पर 13 नवंबर को नीखत परवीन को पकड़ा गया़ दोनों से चोरी के आभूषण व मोबाइल जब्त किया गया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, डीवाईएसपी पीयूष जगताप, एलसीबी पीआई संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पीएसआई गोपाल ढोले, सौरभ घरडे पुलिसकर्मी निरंजन वरभे, नरेंद्र डहाके, रणजीत काकडे, हमीद शेख, प्रमोद पिसे, रामकिसन इप्पर, साइबर सेल के दिनेश बोथकर, अनुप कावले, अक्षय राऊत, महिलाकर्मी शाहीन बानो, शुभांगी पुसदेकर ने अंजाम दिया.