प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wardha Swimming Championship: वर्धा की महिला विकास संस्था द्वारा संचालित न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस जूनियर कॉलेज के छात्रों ने विदर्भ विभागीय शालेय तैराकी क्रीड़ा स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा एवं युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे के दिशा-निर्देशन में जिला क्रीड़ा परिषद और जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
स्पर्धा में दिव्यांनी श्रीकांत करडभाजने ने अपनी तैराकी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने 200 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा और 100 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में दिव्यांनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के अन्य प्रतिभाशाली तैराकी खिलाड़ी पार्थ प्रमोद लोखंडे ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम, 100 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय और 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में तृतीय स्थान हासिल कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
छात्रों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी क्रीड़ा शिक्षिका ज्ञानेश्वरी मसराम ने संभाली। उनके प्रशिक्षित छात्रों ने अपनी मेहनत और अनुशासन का परिणाम इस प्रतियोगिता में दिखाया।
दोनों ही छात्रों का चयन आगामी वर्ष 2025-26 के लिए लातुर में महाराष्ट्र सरकार के क्रीड़ा एवं युवक सेवा संचालनालय पुणे, जिला क्रीड़ा परिषद और जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय तैराकी क्रीड़ा स्पर्धा के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2026 की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी 10वीं-12वीं परीक्षा
सफल खिलाड़ियों को महिला विकास संस्था के उपाध्यक्ष धीरज भोयर और सचिव डॉ. अभिजित वेरूलकर ने सम्मानित किया। वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशिष ससनकर, डॉ. ज्ञानेश्वर बोहरूपी, प्रा. निकिता जयस्वाल, प्रा. रश्मी भोंबले, प्रा. प्राजक्ता गावंडे, प्रा. दीपाली काले, किरण खोडके और शैलेश मलिये ने छात्रों को अभिनंदन किया और उनकी सफलता की सराहना की।
कॉलेज प्रशासन ने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि से न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि जिले में शालेय खेलों के प्रति छात्रों की रुचि और उत्साह में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही यह प्रेरणा देगा कि प्रतिभाशाली छात्र निरंतर अभ्यास और मार्गदर्शन से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।