Employment Fair Wardha:वर्धा विधि सेवा महाशिविर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Wardha Legal Services Camp: वर्धा जिले के नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके, इस उद्देश्य से विधि सेवा महाशिविर एवं सरकारी योजनाओं के महामेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत गायकवाड के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। नागरिकों से इस महाशिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।
जिला विधि सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में यह महाशिविर 18 जनवरी को सुबह 10 बजे, किंग्स रिसॉर्ट, वडगांव रोड, सेलू में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुंबई उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति एवं जिले की पालक न्यायमूर्ति वृषाली जोशी के हाथों संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत गायकवाड करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी वान्मथी सी., मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग सोमण, पुलिस अधीक्षक सौरभकुमार अग्रवाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सुमंत वाघ तथा वकील संघ वर्धा के अध्यक्ष जयंत उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। इस महाशिविर का उद्देश्य सामान्य नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।
विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनका त्वरित लाभ दिलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विधि स्वयंसेवक, अधिकार मित्र और पैनल वकीलों के सहयोग से एक विशेष टीम गठित की गई है। इस महाशिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरित किया जाएगा। कृषि यांत्रिकी योजनाओं के अंतर्गत ‘जय जवान जय किसान’, शेतकरी बचत गट सहित अन्य योजनाओं के लाभ भी किसानों और हितग्राहियों को दिए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए जिला व्यवसाय शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। महाशिविर स्थल पर सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा (उमेद) के अंतर्गत महिला बचत समूहों और कृषि विभाग के लगभग 40 स्टॉल लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Wardha News: वन्यजीव व प्रादेशिक वन विभाग अलर्ट, वन्यजीवों के मुक्त विचरण से फैला डर
इन स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन और सूचना पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा। प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत गायकवाड तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक देशमुख ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाशिविर में भाग लेकर विधि सेवाओं और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।